PM बोले- कांग्रेसी नेता कह रहे हैं नरेंद्र मोदी को औकात बता देंगे, मैं सेवक हूं, मेरी कोई औकात नहीं

राहुल गांधी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली के दौरान उनपर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि नर्मदा परियोजना के काम में बाधा खड़ी करने वाले लोगों के साथ यात्रा करने वाले को गुजरात की जनता सजा देगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2022 9:05 AM IST / Updated: Nov 21 2022, 03:31 PM IST

सुरेंद्रनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को सुरेंद्रनगर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर के शामिल होने को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा। नर्मदा बचाओ आंदोलन की कार्यकर्ता मेधा पाटकर शनिवार को महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं थी। 

अहंकार में डूबे हैं कांग्रेसी नेता
राहुल गांधी का नाम लिए बिना नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अहंकार में डूबे हैं। पीएम बोले, "इनका अहंकार देखिए। वे कहते हैं कि नरेंद्र मोदी को औकात बता देंगे। मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे। अरे मां-बाप, तुम तो राज परिवार से हो, मैं सामान्य परिवार से हूं। मेरी कोई औकात नहीं है। मैं तो सेवक हूं। सेवक की भला कोई औकात होती है। आपने मुझे मौत का सौदागर, नीच, गंदी नाली का कीड़ा और न जाने क्या-क्या कहा। 

Latest Videos

नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुरेंद्रनगर जिला को नर्मदा परियोजना से बहुत लाभ हुआ है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि जिन लोगों को भारत की जनता ने पद से हटा दिया है वे लोग आजकल पद पाने के लिए यात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) कर रहे हैं। पद के लिए यात्रा करनी है तो लोकतंत्र है, करें। परंतु जिसने गुजरात को लंबे समय तक पानी के लिए तरसाया, जिसने गुजरात में मां नर्मदा के पानी को आने से 40 साल तक रोके रखा उनके साथ वे यात्रा कर रहे हैं। गुजरात की जनता ऐसे लोगों को सजा देगी। 

पहले था टैंकर माफिया का राज
मोदी ने कहा कि पहले यहां कितना भारी जल संकट था। पीने के पानी के लिए टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता था। टैंकर माफियाओं का नियंत्रण था। सरकार में बैठे लोगों की टैंकर माफियाओं से सांठगांठ थी। भाजपा की सरकार ने दिन-रात मेहनत कर जल संकट दूर किया। पाइप से नर्मदा नदी का पानी लाकर इंजीनियरिंग का कमाल किया गया। आप किसी एक कांग्रेसी नेता का नाम बता दीजिए, जिसके मन में इस तरह का काम करने का विचार भी आया हो। 

10 साल पहले दी 24 घंटे बिजली
पीएम ने कहा कि मैंने कहा था कि पूरे गुजरात में 24 घंटे बिजली दूंगा। उस वक्त कांग्रेस के नेताओं ने इसपर सवाल उठाया था। मैं जानता था कि काम कठिन है। आसान काम तो कोई भी कर सकता है, मैंने कठिन काम करने का बीड़ा उठाया। आज से 10 साल पहले ही गुजरात में 24 घंटे बिजली पहुंचा दी। गांव-गांव में बिजली पहुंचा दी। 

पीएम ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब किसानों को रातभर यूरिया के लिए लाइन में लगना पड़ता था। पुलिस के जवान लाठी अलग से मारते थे। आज यूरिया समय पर और पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है। यूरिया का निर्माण भारत में नहीं होता, विदेश से लाना पड़ता है। लड़ाई (रूस-यूक्रेन जंग) के कारण आज एक यूरिया की थैली डेढ़ हजार रुपए में लानी पड़ती है। किसानों को यह करीब 270 रुपए में मिल रही है।

यह भी पढ़ें- BJP ने AAP पर किया स्टिंग बम का वार, कहा- मंत्री गोपाल राय ने बेचे टिकट, बड़े नेता भी वसूली में शामिल

नहीं है एंटी इनकम्बेंसी
पीएम ने कहा कि चुनाव में आमतौर पर एंटी इनकम्बेंसी की बात होती है। लोग कहते हैं कि सरकार के खिलाफ नराजगी होगी इसलिए लोग विरोध में मतदान करेंगे। गुजरात में कोई एंटी इनकम्बेंसी नहीं है। यहां प्रो इनकम्बेंसी है। मतलब लोग काम करने वाली सरकार के साथ हैं। चुनाव नरेंद्र मोदी और यहां के मुख्यमंत्री नहीं लड़ रहे हैं। चुनाव गुजरात की जनता लड़ रही है। यहां की माताएं-बहनें लड़ रही हैं। 

यह भी पढ़ें- गुजरात का रण जीतने के लिए पीएम मोदी ने बंद कमरे में बनाई स्ट्रेटेजी, पुराने सहयोगियों-कार्यकर्ताओं से भी मिले
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया