Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात की धनेरा विधानसभा सीट, क्या है यहां का जातीय समीकरण

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections 2022) की तैयारियां जोरों पर है। कांग्रेस व बीजेपी के बीच यहां की धनेरा विधानसभा सीट जीतने की जद्दोजहद मची हुई है। वैसे यह विधानसभा सीट इस बार काफी महत्वपूर्ण बन गई है।

Dhanera Assembly Seat. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Electio 2022) में धनेरा विधानसभा सीट जीतने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कांग्रेस हो या बीजेपी या फिर आम आदमी पार्टी सभी दलों ने इस सीट को जीतने के लिए जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। गुजरात में बनासकांठा जिले की धनेरा विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं, जिन्होंने भाजपा के देसाई मावजीभाई मगनभाई को करीब 2 हजार मतों से शिकस्त दी थी। हालांकि इस बार यहां का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है क्योंकि आम आदमी पार्टी भी सीट पर दावा ठोंक रही है। 

2017 के विधानसभा चुनाव परिणाम 
2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के हेगोलाभाई पटेल ने 2 हजार वोटों से चुनाव जीता था। तब कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 82909 वोट मिले जो कुल मतों का 47.79 प्रतिशत है। वहीं भाजपा प्रत्याशी को 80816 वोट मिले, जो कुल मतों का 46.58 प्रतिशत है। वहीं यहां पर अन्य पार्टियों को दो हजार के आसपास ही वोट मिल सके थे। कांग्रेस-बीजेपी के बीच करारी टक्कर हुई और कांग्रेस ने यह सीट मात्र 2 हजार वोटों के अंतर से जीत लिया। यहां की कुल आबादी इस वक्त करीब 4 लाख है, जिसमें से 2 लाख वोट ही यहां की समीकरण सेट करते हैं।

Latest Videos

धनेरा विधानसभा फैक्ट फाइल

क्या है धनेरा का वोटिंग समीकरण
2011 की जनगणना के अनुसार धनेरा विधानसभा सीट की कुल आबादी 346526 है। यहां की 91 प्रतिशत आबादी ग्रामीण इलाके में रहती है जबकि करीब 9 प्रतिशत लोग शहरी इलाके में निवास करते हैं। पिछड़ी जाति की कुल आबादी करीब 11.74 प्रतिशत है जबकि अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 7.76 प्रतिशत है। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां करीब 61 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2017 के विधानसभा चुनाव में जमकर वोटिंग हुई और करीब 65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वर्तमान में लोकसभा और विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है। 

यह भी पढ़ें

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात की थराड विधानसभा सीट, क्या है यहां वोटिंग समीकरण
 

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस