गुजरात विधानसभा का सत्र शुरू, पहले दिन शपथ लेंगे राज्य के नवनिर्वाचित विधायक

Published : Dec 19, 2022, 11:13 AM IST
गुजरात विधानसभा का सत्र शुरू, पहले दिन शपथ लेंगे राज्य के नवनिर्वाचित विधायक

सार

गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा। इसके पहले दिन गुजरात में नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष और उप विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भी मंगलवार को चुनाव होगा।

गांधीनगर(Gujrat). गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा। इसके पहले दिन गुजरात में नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष और उप विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भी मंगलवार को चुनाव होगा। जानकारी के मुताबिक अस्थायी प्रोटेम स्पीकर एवं बीजेपी के वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में 182 विधायकों को शपथ दिलाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव मंगलवार को होगा और बाकी कार्यवाही उसके बाद होगी। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के चार दिन बाद 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी उनके साथ उनके नए मंत्रिमंडल के 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी।

ये रहा गुजरात विधानसभा चुनाव का हाल 
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 156 सीट पर जीत हासिल की, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच सीट पर जीत हासिल की। तीन सीट पर निर्दलीय जीते थे जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई। 
 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग