Gujarat Election 2022: शेरों के घर गिर के जंगल में 1 वोट के लिए बनेगा बूथ, मतदान कराने जाएंगे 15 अधिकारी

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly elections 2022) के तारीखों का ऐलान हो गया है। गिर के जंगल में एक वोटर के लिए मतदान केंद्र बनाया जाएगा। यहां मतदान कराने के लिए 15 अधिकारियों की टीम जाएगी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2022 9:28 AM IST / Updated: Nov 03 2022, 03:05 PM IST

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly elections 2022) के तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य के 182 विधानसभा सीटों के लिए 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। हर एक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाए इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा तैयारी की जा रही है। गुजरात में एक पोलिंग बूथ ऐसा बनाया जाएगा जहां सिर्फ एक वोटर है। 

यह पोलिंग बूथ गिर के जंगली इलाके में बनाया जाएगा। गिर के जंगलों को भारत में शेरों का घर कहा जाता है। भारत में शेर सिर्फ गिर के जंगल में हैं। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि गिर के जंगल में एक वोटर के लिए मतदान केंद्र बनाया जाएगा। यहां मतदान कराने के लिए 15 अधिकारियों की टीम जाएगी। 

Latest Videos

चुनाव आयोग ने बताया कि भरूच जिला के अलियाबेत में 217 वोटरों के लिए मतदान केंद्र बनाया जाएगा। यहां सरकारी और अर्धसरकारी कोई भवन नहीं है। इसके चलते चुनाव आयोग ने शिपिंग कंटेनर में पोलिंग बूथ बनाया है। इस मतदान केंद्र के चलते मतदाता अपने घर के पास ही मतदान कर सकेंगे। गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाए जाने पर उन्हें वोट डालने के लिए 82 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती।

यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान:2 फेज-1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग, 4.9 करोड़ वोटर चुनेंगे सरकार

सिद्दियों के लिए बनाए जाएंगे तीन मतदान केंद्र
चुनाव आयोग ने कहा कि सिद्दियों के लिए तीन मतदान केंद्र बनाया जाएगा। सिद्दी पूर्वी अफ्रीकी लोगों के वंशज हैं। वे सोमनाथ जिले के मधुपुर जंबूर में रहते हैं। इस समाज के वोटरों की संख्या 3481 है। गौरतलब है कि गुजरात में दो फेज में चुनाव होगा। पहले फेज की वोटिंग 1 दिसंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। पहले फेज में 89 सीटों और दूसरे फेज में 93 सीटों के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे। 

यह भी पढ़ें- Assembly bypolls: 6 राज्य की 7 सीटों के लिए वोटिंग, 6 नवंबर को रिजल्ट, जानिए कौन-कहां से लड़ रहा MLA का चुनाव

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया