दिलचस्प होगा इस बार गुजरात चुनाव का त्रिकोणीय मुकाबला, AAP की एंट्री ने बिगाड़ा चुनावी समीकरण

गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री होने के साथ ही वहां का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।  गुजरात चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के असार हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने गुजरात चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है।

अहमदाबाद(Gujrat). निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी हैं। इसी के साथ राज्य की राजनीतिक पार्टियों में चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गयी हैं। गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री होने के साथ ही वहां का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो गुजरात चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के असार हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने गुजरात चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है।

राज्य में आम आदमी पार्टी की एन्ट्री के साथ ही राजनीतिक पंडितों ने जहां मंथन शुरू किया है, वहीं इस बार भाजपा, कांग्रेस और आप के साथ त्रिकोणीय जंग के आसार हैं। गुजरात में 1995 से ही भाजपा का एक छत्र शासन रहा हैं। राज्य की स्थापना 1960 में होने के बाद से 35 वर्षों तक राज्य में कांग्रेस का शासन था। राज्य के मुख्यमंत्री स्व.चिमन भाई पटेल के साथ सत्ता में भागीदारी करने के बाद भाजपा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।  

Latest Videos

मोरबी में बाढ़ के बाद गुजरात के सीएम बने थे नरेंद्र मोदी 
मोरबी में आयी बाढ़ के समय भी वहां बीजेपी की सरकार थी और केशूभाई पटेल तत्कालीन सीएम थे। लेकिन उसके बाद शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें हटाकर नरेंद्र मोदी को गुजरात का सीएम बना दिया। विधानमंडल दल का नेता चुनने के बाद 2014 तक नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री चुन लिया गया। इस दौरान गुजरात मॉडल की बड़े पैमाने पर चर्चा रही।

आम आदमी पार्टी की धमाकेदार एंट्री 
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार आम-आदमी पार्टी ने भी चुनावी दस्तक दी हैं। पार्टी ने गुजरात के सूरत महानगर पालिका में अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाकर वहां की सत्ता में सेंध जरूर लगाया था। गुजरात चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा भी बढ़ गया था। गुजरात फतह करने के लिए बीजेपी कांग्रेस और आप तीनों ही पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। इस त्रिकोणीय चुनावी जंग में जीत का सेहरा किस पार्टी के सिर बंधेगा, राजनीतिक पंडितों ने गणना शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi