जामनगर की 5 में से 4 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा,  जाम जोधपुर सीट पर आप प्रत्याशी हेमंतभाई अहिर जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 की सभी 182 सीटों की मतगणना गुरुवार 8 दिसंबर को हुई । जामनगर जिले की 5 सीटों पर भी नतीजे आ गए हैं। यहां की पांच विधानसभा सीटों में से 4 सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की जबकि जाम जोधपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हेमंतभाई हरदासभाई अहिर 10403 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Dec 7, 2022 3:27 PM IST / Updated: Dec 08 2022, 08:05 PM IST

Gujrat Assembly Election 2022 Result: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को आ गए हैं। गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में वोटिंग हुई। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, दूसरे चरण में शेष 14 जिलों की बची हुई 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग हुई। पहले चरण में जहां 788 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, दूसरे चरण में 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए जनता ने वोट किया। जामनगर जिले की सभी 5 सीटों पर नतीजे आ गए हैं। यहां की पांच विधानसभा सीटों में से 4 सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की जबकि जाम जोधपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हेमंतभाई हरदासभाई अहिर 10403 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

इस बार पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत 36 अन्य छोटे-बड़े दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया है। इस चरण में 339 प्रत्याशी निर्दलीय थे, जबकि दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस और आप समेत 60 दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया। लगभग 350 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में दांव खेला। दोनों ही चरणों के परिणाम गुरुवार 8 दिसंबर को जारी हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं जामनगर जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर क्या रुझान हैं। साथ ही, पिछली बार यहां किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

1- JAMJODHPUR Chunav result 2022: जाम जोधपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार चिमनभाई सापरिया को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने चिरागभाई रमेशभाई कलारिया को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने हेमंतभाई हरदासभाई अहिर पर दांव खेला है, जबकि सपा ने यहां से शब्बीरभाई इब्राहिमभाई जुनेजा को मैदान में उतारा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के चिरागभाई रमेशभाई कलारिया ने जीत दर्ज की थी। इसे सीट पर आम आदमी पार्टी के हेमंतभाई हरदासभाई अहिर 10403 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

2- JAMNAGAR NORTH Chunav result 2022: जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार रीवाबा रवीन्द्रसिंह जडेजा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने बिपेन्द्रसिंह चतुरसिंह जडेजा को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने करसनभाई करमूर पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से एडवोकेट जगदीश गढ़वी को मैदान में उतारा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के धर्मेन्द्रसिंह मेरूभाई जडेजा ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रिबावा जडेजा 53570 वोटों से चुनाव जीत गई हैं। 

3- JAMNAGAR SOUTH Chunav result 2022: जामनगर साउथ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार दिव्येशभाई रणछोड़भाई अकबरी को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने मनोजभाई गोवर्धनभाई काथिरिया को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने विशाल राजबल त्यागी पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से मकूबेन किशोरभाई राठौड़ को मैदान में उतारा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के रणछोड़भाई फलदू ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के दिव्येश भाई अकबरी 62697 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

4- JAMNAGAR RURAL Chunav result 2022: जामनगर रूरल विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार राघवजीभाई पटेल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने जीवनभाई कुंभारवड़िया को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने प्रकाश धीरूभाई डोंगा पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से कासम नूरममद खाफी को मैदान में उतारा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के वल्लभभाई धराविया ने जीत दर्ज की थी। इसी सीट पर बीजेपी के राघवजी भाई पटेल 47500 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

5- KALAVAD (SC) Chunav result 2022: कलावद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार मेघजीभाई अमरभाई चावड़ा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने प्रवीणभाई नरसीभाई मुसादिया को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने डॉ. जिग्नेश सोलंकी पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से महेन्द्र दिनेशभाई चौहान को मैदान में उतारा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रवीणभाई नरसीभाई मुसादिया ने जीत दर्ज की थी। इसी सीट पर बीजेपी के मेघजीभाई अमरभाई चावड़ा 15850 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

ये भी देखें : 

Exit Poll 2022: गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज BJP रिकॉर्ड 7वीं बार बनाएगी सरकार, हिमाचल में कड़ी टक्कर

Share this article
click me!