गुजरात में पीएम मोदी का नया नारा-'मैंने यह गुजरात बनाया है...', नफरती ताकतों को सबक सिखाने का भी किया आह्वान

गुजरात में बीजेपी ने लगातार छह विधानसभा चुनाव जीते हैं। इस बार गुजरात में कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी भाजपा को चुनौती दे रही है। गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरण में हो रहे हैं। पहले फेज के लिए 1 दिसंबर और दूसरे फेज के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 6, 2022 10:14 AM IST / Updated: Nov 06 2022, 05:02 PM IST

PM Modi address in Gujarat Assembly Election: गुजरात में सत्ता बरकरार रखने के लिए बीजेपी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी और अमित शाह पिछले एक साल से लगातार राज्य के दौरे पर पहुंच रहे। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वलसाड जिले के कपराड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के युवाओं ने अब कमान संभाल ली है। गुजरात में नफरत फैलाने वालों को कभी नहीं चुना है। कुछ लोग गुजरात को बदनाम करने पहुंचे हैं। गुजरात के लोग उन लोगों को सबक सिखाएंगे। वे विभाजनकारी ताकतें जो नफरत फैलाने में शामिल हैं, उनका इस चुनाव में भी बुरा हश्र होगा। विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम की यह पहली जनसभा है। यहां लोगों से अपील करने के बाद वह भावनगर में सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करेंगे।

मेरा सौभाग्य पहली रैली आदिवासी भाइयों के आशीर्वाद से...

पीएम मोदी ने कपराड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपनी रैली की शुरूआत गुजरात में अपने आदिवासी भाइयों के आशीर्वाद के साथ शुरू कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि गुजरात मुझे इस बार रिकॉर्ड बनाने के लिए जिताने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर, मुझे इनपुट मिल रहे हैं कि बीजेपी इस बार गुजरात में रिकॉर्ड अंतर से जीतेगी। मैं यहां अपने पिछले रिकॉर्ड (बीजेपी के जीत के अंतर के) को तोड़ने आया हूं। 

गुजरात से बाहर करेंगे नफरत फैलाने वालों को...

पीएम ने कहा कि नफरत फैलाने और गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य से बाहर कर दिया जाएगा। वे विभाजनकारी ताकतें जो नफरत फैलाने में शामिल हैं, जिन्होंने गुजरात को बदनाम करने और अपमान करने की कोशिश की है, वे गुजरात से बाहर हो गए हैं। इस चुनाव में भी उनका वही हश्र होगा।

नया नारा दिया...

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में नया नारा भी दिया। इस नारे को उन्होंने जनसभा में कई बार दोहराया भी। मोदी ने गुजराती में एक नया नारा दिया - "आ गुजरात, मैं बनव्यु छे" (मैंने यह गुजरात बनाया है)।

भावनगर में सामूहिक विवाह समारोह में करेंगे शिरकत

कपराड़ा में रैली के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भावनगर पहुंचेंगे। यहां वह शाम को 'पीएम पापा की परी' नाम के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। इस समारोह में 522 ऐसी बेटियों का विवाह हो रहा है जिनके सिर पर पिता का साया नहीं है।

1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान

गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरण में हो रहे हैं। पहले फेज के लिए 1 दिसंबर और दूसरे फेज के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। गुजरात में बीजेपी ने लगातार छह विधानसभा चुनाव जीते हैं। इस बार गुजरात में कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी भाजपा को चुनौती दे रही है।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी पर म्यूजिक चोरी का आरोप, भारत जोड़ो यात्रा में 'केजीएफ-2' की म्यूजिक के अनाधिकृत उपयोग पर FIR

Delhi की हवा हुई जहरीली तो 13% ने छोड़ दिया शहर, हर 5 में से 4 परिवार प्रदूषण संबंधित बीमारी की चपेट में...

कबाड़ से केंद्र सरकार हुई मालामाल...पुरानी फाइल्स बेचकर कमाए 364 करोड़ रुपये से अधिक, यह विभाग रहा टॉप पर

Share this article
click me!