Himachal Pradesh Assembly Election 2022: कांग्रेस पार्टी शनिवार 29 अक्टूबर को जयराम ठाकुर सरकार के खिलाफ बड़ा धमाका करने का दावा कर रही है। पार्टी का दावा है कि वह चार्जशीट के जरिए कुछ विभागों की पोल खोलेगी और सबूत के साथ जनता के बीच ले जाएगी।
शिमला। Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भी एक्टिव मोड में नजर आने लगी है। पार्टी राज्य सरकार के मौजूदा 5 कार्यकाल में तमाम विभागों में हुई गड़बड़ियों का चिठ्ठा कल यानी शनिवार, 29 अक्टूबर को जनता के सामने रखेगी। इसे पार्टी की चार्जशीट कमेटी ने डेढ़ महीने पहले ही बना लिया था। मगर यह रिपोर्ट राज्य विधानसभा चुनाव के प्रभारी राजीव शुक्ला के पास रखी हुई थी। अब पार्टी इसे सार्वजनिक करने की तैयारी कर रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस चार्जशीट में राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके 9 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार से जुड़े कई आरोप लगाए हैं। जिन विभागों पर आरोप लगाए जाने की बात सामने आई है, उनमें लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, उद्योग, पुलिस विभाग, स्मार्ट सिटी के लिए बना अलग विभाग, स्वास्थ्य विभाग भी शामिल है। माना जा रहा है कि चार्जशीट में आरोपों के साथ इसके सबूत भी रखे गए हैं।
राज्यपाल को भी सौंपी जाएगी चार्जशीट
इस चार्जशीट के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश की मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने बताया कि चार्जशीट को 29 अक्टूबर को पहले सार्वजनिक किया जाएगा। इसके बाद चुनाव प्रचार में जनता के बीच इसे ले जाया जाएगा और भाजपा के कामकाज की पोल खोली जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस चार्जशीट में जल शक्ति विभाग पर ज्यादा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस चार्जशीट को राज्यपाल को सौंपा जाएगा।
नामांकन के 81 पर्चे रिजेक्ट
बता दें कि नामांकन का दौर पूरा हो चुका है और नाम वापसी की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है। यहां 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 786 उम्मीदवार ने पर्चा भरा था। मगर 696 का ही पर्चा स्वीकृत हुआ, जबकि 81 के पर्चे रिजेक्ट हो गए। वहीं, अब तक 9 ने नाम वापस ले लिया है। इस बार एक चरण में वोटिंग होगी। मतदान 10 नवंबर को है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। इसमें भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी ने भी सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।
इस राज्य में हर 5 साल में सरकार बदलने का ट्रेंड, क्या 'बागी' बनेंगे किंगमेकर?
भाजपा चाहेगी कुर्सी बची रहे.. जानिए कितनी, कब और कहां रैली के जरिए मोदी करेंगे जयराम ठाकुर की मदद