
हमीरपुर (हिमाचल). शादी के बाद हर कपल एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने के लिए नए-नए सपने देखता है। लेकिन हिमाचल के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां नवविवाहित जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि इनकी शादी को महज एक साल ही हुआ था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पति-पत्नी की मौत पर सस्पेंस बरकरार
दरअसल, यह शॉकिंग घटना हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं गांव की है। जहां गुरुवार रात दंपत्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों की पहचान विनोद और प्रीति के रुप में हुई। दोनों ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है पति-पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
एक साल पहले हुई थी शादी और मौत
पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि विनोद और प्रीति की शादी को अभी करीब एक साल हुई थी। विनोद राज्य बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर नौकरी करता था। वहीं प्रीति हाउस वाइफ थी। दोनों ने बुधवार रात जहरीले पदार्थ खाया था। जिससे उनकी तबयीत बिगड़ गई। परिजनों को जैसे ही इस बात का पता चला तो वे उन्हें सिविल अस्पताल भोरंज ले गए। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। दोनों के परिजनों और आसपास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.