हिमाचल में न्यू मैरिड कपल ने एक साथ किया सुसाइड, पति-पत्नी की मौत पर सस्पेंस बरकरार

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक पति-पत्नी ने एक साथ सुसाइड कर लिया। दोनों की पहचान विनोद और प्रीति के रुप में हुई। दोनों ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
 

हमीरपुर (हिमाचल). शादी के बाद हर कपल एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने के लिए नए-नए सपने देखता है। लेकिन हिमाचल के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां नवविवाहित जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि इनकी शादी को महज एक साल ही हुआ था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

पति-पत्नी की मौत पर सस्पेंस बरकरार
दरअसल, यह शॉकिंग घटना हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं गांव की है। जहां गुरुवार रात दंपत्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों की पहचान विनोद और प्रीति के रुप में हुई। दोनों ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है पति-पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Latest Videos

एक साल पहले हुई थी शादी और मौत
पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि विनोद और प्रीति की शादी को अभी करीब एक साल हुई थी। विनोद राज्य बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर नौकरी करता था। वहीं प्रीति हाउस वाइफ थी। दोनों ने बुधवार रात जहरीले पदार्थ खाया था। जिससे उनकी तबयीत बिगड़ गई। परिजनों को जैसे ही इस बात का पता चला तो वे उन्हें सिविल अस्पताल भोरंज ले गए। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। दोनों के परिजनों और आसपास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts