हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र सोलन में एक बार फिर ससुर और दामाद में टक्कर है।
सोलन( Himachal Pradesh). हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र सोलन में एक बार फिर ससुर और दामाद में टक्कर है। कांग्रेस ने रिटायर्ड कर्नल ससुर को प्रत्याशी बनाया है तो बीजेपी ने उनके चिकित्सक दामाद को प्रत्याशी बना दिया है। इसके पहले 2017 के चुनाव में भी दोनों आमने- सामने थे। तब ससुर ने बेहद नजदीकी मुकाबले में बाजी मार दी थी।
सोलन विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों में रोचक मुकाबला है। यहां से कांग्रेस ने कर्नल धनीराम शांडिल और भाजपा ने इनके दामाद डा. राजेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में भी दोनों की जीत का अंतर बेहद कम रहा था। 2017 में यहां रोचक मुकाबला हुआ था। कर्नल धनीराम शांडिल को 26,200 तथा डा. राजेश कश्यप को 25,529 वोट मिले थे। शांडिल ने यह चुनाव 671 वोट से जीता था।
2 बजे तक तकरीबन 45 फीसदी वोटिंग
सोलन विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग खत्म होने तक 68.48 फीसदी मतदान हुआ है, 2 बजे तक तकरीबन 45 % वोटिंग हुई थी। दोपहर 1 बजे तक तकरीबन 40 फीसदी और सुबह 11 बजे तक 22.33% वोटिंग हुई थी।
बीजेपी प्रत्याशी का दूसरा और कांग्रेस के प्रत्याशी का तीसरा चुनाव
2017 में आइजीएमसी से प्रोफसर की नौकरी छोड़कर भाजपा के उम्मीदवार डा. राजेश कश्यप ने पहली बार चुनाव लड़ा था तब उन्हें अपने ससुर के सामने नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल कद्दावर नेता हैं और यह उनका तीसरा विधानसभा चुनाव है। वीरभद्र सिंह की सरकार में उन्होंने काफी विकास करवाया है। जिसकी वजह से वह 2017 में वह चुनाव जीते थे। पांच वर्ष में भी शांडिल ने विधायक निधि से विकास करवाने का प्रयास किया है। इसके अलावा यहां पर आम आदमी पार्टी से अंजु राठौर, निर्दलीय अमरदास, बहुजन समाज पार्टी से राजेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं।