बंटा हुआ है महागठबंधन, हर सीट जीतेगा NDA- पासवान

लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा, ‘‘हमारे सभी उम्मीदवार विजयी होंगे। हमने एकजुट होकर अभियान चलाया है और लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।’’

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2019 2:10 PM IST

नई दिल्ली.  केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ राजग बिहार में आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा। बता दें, पांच विधानसभा सीटों और समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए क्षेत्रों में मतदान 21 अक्टूबर को होगा।

बंटा हुआ है महागठबंधन 
लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा, ‘‘हमारे सभी उम्मीदवार विजयी होंगे। हमने एकजुट होकर अभियान चलाया है और लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।’’पासवान ने कहा कि भाजपा हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल कर एक बार फिर से दोनों प्रदेशों में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी ‘महागठबंधन’ बंटा हुआ है और लोगों का भरोसा गंवा चुका है।

Latest Videos

चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है जदयू 
राजग के तीनों दल- भाजपा, जद(यू) और लोजपा चुनाव में उतरी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जद(यू) चार विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं भाजपा और लोजपा ने क्रमश: एक विधानसभा और लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।

रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के निधन के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट खाली हो गई, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है। लोजपा ने इस सीट से दिवंगत रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को मैदान में उतारा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev