
नई दिल्ली(New Delhi). इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट (आईजीआई) पर संयुक्त अरब अमीरात से लौटे एक व्यक्ति को कथित तौर पर 36 लाख रुपये मूल्य से अधिक के सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक सीमा शुल्क अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी को उद्धृत करते हुए जारी एक बयान में बताया गया है कि विशेष सूचना के आधार पर ‘एयर कस्टम प्रिवेंटिव’ अधिकारियों ने मंगलवार को दुबई से लौटे एक यात्री को रोका।
अधिकारियों द्वारा की गयी विस्तृत जाँच में 933 ग्राम की सोने की आठ छड़ें बरामद की गईं, जिन्हें आरोपी ने अपने जूतों में छिपा कर रखा था। जब्त किए गए सोने की कीमत बाजार में करीब 36,48,030 रुपए आंकी गयी है। सोने को जब्त कर लिया गया है और व्यक्ति को सीमा शुल्क अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.