मणिपुर चुनाव: अमित शाह बोले- हमें 5 साल दो, कोई युवा हथियार नहीं पकड़ेगा, असम में करके दिखाया है

Published : Feb 23, 2022, 05:47 PM ISTUpdated : Feb 23, 2022, 05:51 PM IST
मणिपुर चुनाव: अमित शाह बोले- हमें 5 साल दो, कोई युवा हथियार नहीं पकड़ेगा, असम में करके दिखाया है

सार

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने यहां असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ पार्टी कार्यकर्ता के घर लंच किया। इस दौरान मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह भी मौजूद थे। शाह ने कांगपोकपी में जनसभा को संबोधित किया। 

इंफाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में घर-घर जाकर प्रचार किया। उन्होंने यहां कहा कि 9,500 से अधिक युवा हथियार छोड़ कर मुख्यधारा में लौट आए हैं। हम पूर्वोत्तर के सभी युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाना चाहते हैं। हम सभी विद्रोही समूहों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और राज्य में शांति लाएंगे।

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने यहां असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ पार्टी कार्यकर्ता के घर लंच किया। इस दौरान मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह भी मौजूद थे। शाह ने कांगपोकपी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों में 9500 से ज्यादा आतंकवादी संगठनों से जुड़े युवाओं ने आत्मसमर्पण करके अपने आप को मुख्य धारा में लाने का काम किया है। 5 साल हमें दे दीजिए। जितने भी हथियारी ग्रुप हैं, सबके साथ चर्चा करके 5 साल में ऐसी स्थिति बनाएंगे कि उनका कोई भी युवा हथियार नहीं पकड़ेगा। ये हमने असम में करके दिखाया है। बोडोलैंड की समस्या का समाधान किया है। 

यह भी पढ़ें- Video: PM Modi के आगमन पर इंफाल में गजब नजारा, महिलाओं ने सेल्फी ली पीएम भी नहीं रहे पीछे

मणिपुर नाकाबंदी और भ्रष्टाचार की परंपरा से बाहर आया
अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि आज चुराचांदपुर में घर-घर प्रचार किया और मणिपुर की जनता से बातचीत की। उनसे बीजेपी को फिर से प्रचंड बहुमत दिलाने का आग्रह किया। पीएम नरेंद्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता के कारण और सीएम एन बीरेन सिंह के प्रयासों से मणिपुर नाकाबंदी, हिंसा और भ्रष्टाचार की परंपरा से सफलतापूर्वक बाहर आया है। मणिपुर के लोग भाजपा सरकार को फिर से चुनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- मणिपुर, मातृ शक्ति और मोदी, जब सड़क पर भीड़ देखी तो पीएम ने किया अभिवादन, महिला ने ली सेल्फी, देखें तस्वीरें

सभी विद्रोही समूहों से बात करके हल निकालेंगे
अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर आप यहां फिर से हमारी सरकार बनाते हैं, तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी विद्रोही समूहों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और पहाड़ियों में शांति लाएंगे। एन बीरेन सिंह जी ने कोविड के दौरान पहाड़ियों पर सभी के लिए खाद्यान्न और टीके सुनिश्चित किए। पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया कि पूरे मणिपुर में बिजली और गैस कनेक्शन सभी तक पहुंचे। बोडोलैंड के मुद्दों से लेकर ब्रू-रियांग तक, हमने कई मुद्दों को सुलझाया है।

यह भी पढ़ें- मणिपुर चुनाव : कांग्रेस पर हमला, विकास की बात, कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र, जानें पीएम मोदी की बड़ी बातें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली