मणिपुर चुनाव: राहुल गांधी का BJP-RSS पर हमला, कहा- मोदीजी से जनता 5 सवाल पूछे, 2014 में खूब वादे किए थे

Published : Feb 21, 2022, 02:05 PM IST
मणिपुर चुनाव: राहुल गांधी का BJP-RSS पर हमला, कहा- मोदीजी से जनता 5 सवाल पूछे, 2014 में खूब वादे किए थे

सार

राहुल ने कहा कि जब बीजेपी और आरएसएस के लोग मणिपुर आते हैं तो वे सम्मान के साथ नहीं, समझ के साथ आते हैं। वे श्रेष्ठता की भावना के साथ आते हैं। जब मैं यहां आता हूं तो श्रेष्ठता की भावना के साथ नहीं आता, विनम्रता के साथ आता हूं। 

इम्फाल। मणिपुर में विधानसभा चुनाव की वोटिंग नजदीक आ गई है। ऐसे में कांग्रेस ने चुनावी प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को इंफाल पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर सीधे तौर पर हमला किया। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में खूब वादे किए थे लेकिन वह अब 2 करोड़ रोजगार, 15 लाख रुपये देने की बात, किसान की आय दोगुनी करने की बात, नोटबंदी और गलत तरह से GST लागू करने की बातें क्यों नहीं करते हैं? मणिपुर की जनता ये सवाल उनसे पूछे, जब वह यहां आएं।

राहुल ने कहा कि जब बीजेपी और आरएसएस के लोग मणिपुर आते हैं तो वे सम्मान के साथ नहीं, समझ के साथ आते हैं। वे श्रेष्ठता की भावना के साथ आते हैं। जब मैं यहां आता हूं तो श्रेष्ठता की भावना के साथ नहीं आता, विनम्रता के साथ आता हूं। उन्होंने कहा कि मैं विनम्रता के साथ आता हूं, क्योंकि मैं समझता हूं कि आपके पास देने के लिए बहुत कुछ है। मैं आपसे बहुत कुछ सीख सकता हूं- विविध जनजातियों से, घाटी से, पहाड़ियों से, यहां के सभी लोगों से।

यह भी पढ़ें-  मोदी सरकार के जिस कृषि फॉर्मूले का विरोध कर रहे थे राहुल गांधी, वही बताकर पंजाब में मांग रहे वोट, देखें वीडियो

भाजपा वालों में श्रेष्ठता की भावना, मैं विनम्रता से मणिपुर आता
उन्होंने कहा कि भाजपा का विजन, विचारधारा, विचार और भाषा है जो अन्य सभी विचारों, भाषाओं और विचारधाराओं से श्रेष्ठ है। जब भाजपा और RSS मणिपुर आते हैं तो वे इस समझ के साथ नहीं आते। उनमें श्रेष्ठता की भावना आती है। मैं श्रेष्ठता की भावना से नहीं विनम्रता के साथ आता हूं। मैंने संसद में हमारे देश की स्थिति के बारे में बात की थी। वहां पर मैंने अपने देश को राज्यों के संघ के रूप में वर्णित किया। यह संविधान में हमारे भारत की परिभाषा है। संविधान में हमने खुद को राज्यों के संघ के रूप में परिभाषित करना चुना।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ 1000 से अधिक शिकायतें, भाजपा ने बताया राहुल गांधी को भारत की समस्या; एक tweet पर विवाद

शहीद मीनार में शहीदों को पुष्पांजलि दी
इससे पहले राहुल का यहां स्वागत किया गया। राहुल ने इंफाल के नुपी लाल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इंफाल के शहीद मीनार में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें-  राहुल गांधी बोले- पंजाब केमिस्ट्री लैब नहीं, जहां प्रयोग किया जाए, पूछा- बताओ, केजरीवाल के पीछे कौन शक्ति छिपी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली