
नई दिल्ली.दिल्ली में काम कर रहीं ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर (साउथ एशिया) रिआनन हैरीज (Rhiannon Harries) और भारतीय फिल्ममेकर हिमांशु पांडे (Himanshu Pandey) की लव मैरिज इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों ग्रीन इकोनॉमी को लेकर भी काम करते हैं। साथ ही ट्रैवल में भी रुचि रखते हैं। रिआनन ने खुद tweet करके अपनी शादी की जानकारी शेयर की।
सोशल मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं हिमांशु
हिमांशु सोशल सब्जेक्ट्स पर फिल्म बनाते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल शेयर की है। इसके अनुसार वे GODROCK Films कंपनी के फाउंडर और डायरेक्टर हैं। हिमांशु ने एक यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है। हिमांशु एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता बताए जाते हैं। वे श्री अरबिंदो सेंटर फॉर आर्ट्स एंड कम्यूनिकेशन(Sri Aurobindo Centre for Arts and Communication) से पढ़े हैं। वे पिछले 10 सालों से फिल्म मेकिंग से जुड़े हैं। वे ADJB प्रोडक्शन-न्यूयॉर्क जैसे संगठनों के लिए भी काम कर चुके हैं। रिआनन इस शादी से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत उनका घर हो गया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ब्रिटेन के डिप्टी हाई कमिश्नर एन्ड्रू फ्लेमिंग एन्ड्रू फ्लेमिंग (Dr Andrew Fleming) ने अपने twitter पर दोनों को शादी की बधाई दी है।
क्या है ग्रीन इकोनॉमी
ग्रीन इकोनॉमी का मतलब ऐसी व्यवस्था से है, जिससे पर्यावरण को बिल्कुल भी नहीं या कम से कम नुकसान हो। यानी उद्योगों के लिए ऐसी व्यवस्था करना है, जिससे कार्बन का कम से कम उत्सर्जन हो। ग्रीन इकोनॉमी शब्द का सबसे पहले 1989 में ब्रिटेन के कुछ पर्यावरणविदों ने इस संबंध में सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी थी।
4 साल पहले इंडिया आई थीं रिआनन
रिआनन हैरीज ने अपनी शादी की खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि वे'4 साल पहले कई सारी उम्मीदों और सपनों को लेकर इंडिया आई थीं। लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था कि यहां उन्हें अपना प्यार मिलेगा।वे लिखती हैं कि उन्हें 'अतुल्य भारत में खुशियां मिल गई हैं।' सोशल मीडिया पर उन्हें जबर्दस्त कमेंट्स मिले हैं। एक यूजर ने लिखा कि 1.3 अरब लोगों के परिवार में आपका स्वागत है।
यह भी पढ़ें
Viral Video: सफेद साड़ी और लाल बिंदी लगा गंगूबाई बनी नजर आईं युजवेंद्र चहल की वाइफ, धोलिडा पर किया धांसू डांस
इस महिला की कहानी तो सनी लियोनी से मिलती-जुलती, मगर किस्मत उस जैसी नहीं, सच बोला तो पति को गंवानी पड़ी नौकरी
गांववाले ने दिल पे लिया ताना, बहू को लाने के लिए 6 लाख में बुक कर दिया हेलीकॉप्टर, अब चर्चा का विषय बनीं शादी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.