सार
इस महिला का नाम शेनन है और जिंदगी तब तक खुशहाल थी, जब तक उसने अपनी पिछली जिंदगी के बारे में सबको नहीं बताया। एक दिन जब उसने अपनी बीती जिंदगी की दुखभरी कहानी सबको सुनाई, तो सबसे पहले उसके पति की नौकरी गई और अब उन सभी के जीवन में दुख ही दुख है।
नई दिल्ली। हम सभी को बचपन से सिखाया जाता है कि हमेशा सच बोलो। यह भी सही है कि कई बार सच बोलने की भारी कीमत चुकानी पड़ती है। अक्सर कुछ लोगों के साथ सच बोलने का अनुभव इतना बुरा नहीं होता, मगर कुछ लोगों को वास्तव में इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हम सभी की अपनी पिछली बीती जिंदगी होती है, जो अलग-अलग ढंग से गुजरी होती है, चाहे वह मनचाही न हो।
दरअसल, इस समय हम बात कर रहे हैं शेनन रोज की। अमरीका के लॉस एंजेलिस की रहने वाली शेनन की जिंदगी कुछ समय पहले तक खुशहाल थी, मगर हाल ही में उन्होंने अपने अतीत से जुड़ा सच बयां किया और इसकी उन्हें अब भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। 37 वर्षीय शेनन का बचपन काफी मुश्किलों में बीता है। उन्होंने बताया कि जब वह कम उम्र की थीं, तब पिता ने मेरी मां की दोस्त से संबंध बना लिए। बाद में दोनों ने शादी कर ली।
यह भी पढ़ें: अजब तर्क! अच्छी पैरेंटिंग के लिए बच्चों के सामने बिना कपड़ों के रहती हूं, Social Media पर यूजर्स ने किया ट्रोल
शेनन के मुताबिक, शादी के बाद मां की दोस्त ने मुझ पर और मेरी मां पर अत्याचार करना शुरू कर दिया। वह हमें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगीं। कम उम्र में ही मुझे मानसिक समस्या होने लगी। मुझे चाइल्ड प्रॉस्टिट्यूट बना दिया गया। जब मैं बालिग हुई, तो क्लब स्ट्रिपर का काम करने पर मजबूर किया गया। इसके बाद मुझे एडल्ट इंडस्ट्री में काम करना पड़ा। दस साल तक पोर्न फिल्मों में काम करने के बाद मैंने पैसे तो बहुत कमाए, मगर खुशी नहीं मिली। मैं अपना परिवार बनाना चाहती थी। इंडस्ट्री छोड़कर मैंने ट्रेविस नाम के युवक से शादी कर ली। उनका फैमिली बिजनेस था। लेकिन जब उन्हें मेरी सच्चाई पता चली तो उन्होंने उससे वह नौकरी छोड़कर परिवार से अलग होने को कहा। अब हम बेघर हैं और पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने पलटाई किस्मत, जीवनभर लॉटरी खेला मगर 1 रुपए भी नहीं जीता, wife ने पहली बार में पाया 35 करोड़ का बंगला
शेनन के अनुसार, हम लोग अब वैन में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। दोनों बच्चों को भी हमारे साथ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसलिए हमें लोगों की आलोचना सुननी पड़ रही है। लोग कहते हैं कि मैं अच्छी मां नहीं हूं, क्योंकि बच्चों को वैन में रखती हूं, मगर हम मजबूर हैं।