
चेन्नई। राज्यसभा के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक ने सोमवार को लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई और वरिष्ठ नेता के. पी. मुनुसामी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
सत्तारूढ़ दल ने एक सीट अपने सहयोगी दल तमिल मनीला कांग्रेस को दी है, इस दल के प्रमुख जी. के. वासन उम्मीदवार होंगे।
टीएमसी को देंगे एक सीट
पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में अन्नाद्रमुक के समन्वयक तथा उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और मुख्यमंत्री एवं सह समन्वयक के. पलानीस्वामी के हवाले से थंबीदुरई और मुनुसामी के नाम की घोषणा की गई और एक सीट टीएमसी को देने की भी जानकारी दी गई।
6 सदस्यों का होना है चुनाव
दो अप्रैल को तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्य सेवानिवृत्त होंगे। कुछ दिन पहले द्रमुक ने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। सत्तारूढ़ दल और विपक्षी द्रमुक तथा उसके सहयोगियों की संख्या के आधार पर यह कहा जा सकता है कि सभी छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होंगे।
(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.