शरद पवार जाएंगे राज्यसभा, चुनाव के लिए महाराष्ट्र विधान भवन में भरा नामांकन

पवार के अलावा केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, कांग्रेस के हुसैन दलवई, शिवसेना के राजकुमार धूत, भाजपा के अमर सबले, भाजपा समर्थित निर्दलीय नेता संजय काकड़े और राकांपा के मजीद मेमन का भी राज्यसभा का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 11:23 AM IST

मुम्बई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा। राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होना है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने यहां विधान भवन परिसर में नामांकन दाखिल किया। राज्य के राकांपा नेताओं के साथ वह यहां पहुंचे थे।

राकांपा नेता और पूर्व मंत्री फौजिया खान भी पवार के साथ नजर आईं। वह खुद भी गुरुवार को नामांकन दाखिल कर सकती हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है।

2 अप्रैल को खत्म हो रहा है कार्यकाल 
पवार के अलावा केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, कांग्रेस के हुसैन दलवई, शिवसेना के राजकुमार धूत, भाजपा के अमर सबले, भाजपा समर्थित निर्दलीय नेता संजय काकड़े और राकांपा के मजीद मेमन का भी राज्यसभा का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है।

जीत के लिए चाहिए 37 वोट 
सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा आसानी से चुनाव जीत सकती हैं क्योंकि एक उम्मीदवार को जीत के लिए सिर्फ 37 वोट चाहिए। सत्तारूढ़ पार्टियों के नेता रणनीति तय करने के लिए बुधवार शाम बैठक करेंगे।

(ये कहानी पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 
 

Share this article
click me!