शरद पवार जाएंगे राज्यसभा, चुनाव के लिए महाराष्ट्र विधान भवन में भरा नामांकन

Published : Mar 11, 2020, 04:53 PM IST
शरद पवार जाएंगे राज्यसभा, चुनाव के लिए महाराष्ट्र विधान भवन में भरा नामांकन

सार

पवार के अलावा केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, कांग्रेस के हुसैन दलवई, शिवसेना के राजकुमार धूत, भाजपा के अमर सबले, भाजपा समर्थित निर्दलीय नेता संजय काकड़े और राकांपा के मजीद मेमन का भी राज्यसभा का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है।

मुम्बई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा। राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होना है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने यहां विधान भवन परिसर में नामांकन दाखिल किया। राज्य के राकांपा नेताओं के साथ वह यहां पहुंचे थे।

राकांपा नेता और पूर्व मंत्री फौजिया खान भी पवार के साथ नजर आईं। वह खुद भी गुरुवार को नामांकन दाखिल कर सकती हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है।

2 अप्रैल को खत्म हो रहा है कार्यकाल 
पवार के अलावा केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, कांग्रेस के हुसैन दलवई, शिवसेना के राजकुमार धूत, भाजपा के अमर सबले, भाजपा समर्थित निर्दलीय नेता संजय काकड़े और राकांपा के मजीद मेमन का भी राज्यसभा का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है।

जीत के लिए चाहिए 37 वोट 
सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा आसानी से चुनाव जीत सकती हैं क्योंकि एक उम्मीदवार को जीत के लिए सिर्फ 37 वोट चाहिए। सत्तारूढ़ पार्टियों के नेता रणनीति तय करने के लिए बुधवार शाम बैठक करेंगे।

(ये कहानी पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 
 

PREV

Recommended Stories

डिजिटल धोखाधड़ी करने वालों पर बड़ा प्रहारः 7 राज्य से 10 गिरफ्तार, 50 करोड़ का खुलासा
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल गांधी को बड़ी राहत, ED की चार्जशीट पर सुनवाई से दिल्ली कोर्ट का इनकार