सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, सिख फॉर जस्टिस से जुड़े सभी ऐप और सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए गए

बताया गया कि इन ऐप्स, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सामग्री को प्रकाशित और प्रसारित किया जा रहा था, जो कि अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली थी। यह भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली थी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 11:13 AM IST / Updated: Feb 22 2022, 04:44 PM IST

चंडीगढ़। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के साथ गहरे रिश्ते रखने वाले विदेश से चल रहे "पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के ऐप्स, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। एसएफजे के खिलाफ ये कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत गैरकानूनी घोषित की गई है। 

पंजाब में विधानसभा चुनावों के दौरान इन चैनल ने ऑनलाइन मीडिया के जरिए कई बार इस तरह की गलत सूचनाओं को फैलाया जिससे विवाद हो सकता था। मंत्रालय ने 18 फरवरी को आईटी नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए "पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के डिजिटल मीडिया संसाधनों को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के पन्नू ने मुस्लिमों को भड़काया, बोला- भारत तोड़ कर उर्दिस्तान बनाओ

यूएस से भारत विरोधी गतिविधि संचालित करता है आतंकी पन्नू
बताया गया कि इन ऐप्स, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सामग्री को प्रकाशित और प्रसारित किया जा रहा था, जो कि अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली थी। यह भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली थी। जांच में ये भी पाया गया कि चुनाव को देखते हुए नए ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स शुरू किए गए थे। सिख फॉर जस्टिस का संचालक और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू है, जो कि यूएस में रहता है। वह वहां से ही भारत विरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहा है। उसकी हरसंभव कोशिश रहती है कि भारत की छवि को खराब किया जाए। 

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव : नवा पंजाब का वादा, निशाने पर कांग्रेस और आप, देखिए पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों का उत्साह

सिख फॉर जस्टिस भारत में बैन
इसके साथ ही पंजाब का माहौल भी खराब किया जाए। उसकी देशविरोधी गतिविधियों को देखते हुए ही भारत सरकार ने सिख फॉर जस्टिस पर बैन लगा दिया था। किसान आंदोलन को भड़काने में भी इस संगठन ने खासी भूमिका अदा की थी। इसके साथ ही अलग खालिस्तान की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले हुए समाज विचारधारा के सिखों को एक मंच पर लाने के लिए रेफरेंडम 2020 भी चलाया था। दीप सिद्धू की मौत और हिजाब विवाद में भी इसने भारत के विरुद्ध भड़काने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव : अलगाववादियों के सहारे पंजाब का CM बनना चाहता था वो, केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास का बड़ा आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।