पंजाब चुनाव: राहुल के सामने चन्नी बोले- स्टेज चलाने और स्टेट चलाने में फर्क, मान के साथ सिद्धू पर भी निशाना?

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सीएम फेस घोषित करने जा रही है।  लुधियाना के दाखा में आयोजित वर्चुअल रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीएम फेस का ऐलान करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 11:37 AM IST

लुधियाना। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सीएम फेस घोषित करने जा रही है।  लुधियाना के दाखा में आयोजित वर्चुअल रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीएम फेस का ऐलान करेंगे। इससे पहले वर्चुअल सभा को पंजाब के सिटिंग मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संबोधित किया और बड़ा बयान दिया। सभा में चन्नी ने अपने कामों का ब्यौरा दिया और कहा- मैं तीन महीने का सीएम हूं। हर काम को समय पर किया। कोई इल्जाम मेरे ऊपर नहीं है। 

चन्नी ने AAP पर बदनाम करने का आरोप लगाया
चन्नी का कहना था कि आम आदमी पार्टी के लोग मुझे बदनाम कर रहे हैं। चन्नी का इशारा ईडी की रेड में हिरासत में लिए गए रिश्तेदार के मामले पर था। चन्नी ने दावा किया कि मैं कोई व्यवसाय नहीं करूंगा। मैं गलत नहीं हूं। मैं यदि गलत होता तो कैप्टन ही मुझे निपटा देता। हम सब मिल कर उन्हें सीएम पद तक लेकर आए। लेकिन मेरे खिलाफ उन्होंने षड्यंत्र किया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: CM Face के ऐलान से पहले चन्नी का बड़ा बयान, सिद्धू अब वचन निभाएं, हम हर बलिदान देने को तैयार

भगवंत मान के बहाने सिद्धू पर भी कमेंट?
चन्नी ने इमोशनल भाषण दिया और पंजाब के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। चन्नी ने आप के सीएम फेस भगवंत मान को लेकर कमेंट किया और कहा- स्टेज चलाना और स्टेट चलाने में फर्क है। बात तो भगवंत मान के लिए बोली, लेकिन राजनीति जानकारों का कहना है कि इससे चन्नी ने सिद्धू पर भी निशाना साधा है।

कांग्रेस में हीरे भरे पड़े हैं: राहुल
सभा में राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लिए यह मुश्किल है कि किसी एक नाम को सीएम के लिए चुना जाए। लेकिन पंजाब की जनता, नेताओं और कार्यकर्तओं ने यह काम मुझे दे दिया। 2004 से मैं राजनीति में हूं। मुझे थोड़ी-सी समझ राजनीति की है। राजनीति में नेता 10-15 दिन में पैदा नहीं होता है। सच्चा नेता मीडिया या डिबेट से तैयार होता है। राजनीतिक नेता संघर्ष के बाद निकलता है। कांग्रेस पार्टी के पास ऐसे नेताओं की कमी नहीं है। हमारी पार्टी पर आक्रमण करने के लिए बहुत कुछ बोला जाता है, लेकिन मैं अपने अनुभव से बता रहा हूं कि कांग्रेस में हीरे भरे पड़े हैं।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: राहुल गांधी आज लुधियाना में सीएम फेस घोषित करेंगे, सिद्धू बोले- हम फैसले को स्वीकार करेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों