
मोगा। पंजाब चुनाव में प्रचार करने गए अभिनेता सोनू सूद मुश्किल में फंस गए हैं। मतदान के दिन सोमवार को वोटर्स को रिझाने के आरोप में उनकी कार जब्त कर ली गई थी। अब मंगलवार को मोगा पुलिस ने सोनू सूद पर एफआईआर दर्ज कर ली। मोगा के सिटी डीएसपी जशनदीप सिंह गिल ने बताया कि सोनू के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।
गिल ने बताया कि 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो रही थी। सोनू ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसलिए उनके खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज़ किया है। मामले में जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले साेमवार को सोनू सूद की कार रोक ली गई थी। इसके बाद कार को जब्त कर सोनू को दूसरे वाहन से भेज दिया था। सोनू के बारे में अकाली दल के उम्मीदवार ने शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें- Sonu Sood की कार को पंजाब पुलिस ने किया जब्त, सामने आ रही ये बड़ी वजह
बहन का प्रचार करने मोगा आए हैं सोनू सूद
एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। सोनू सूद अपनी बहन के प्रचार में मोगा आए हैं। सोमवार को जब वह इलाके में वोटिंग का हाल लेने निकले तो उनकी शिकायत कर दी गई। पुलिस ने सोनू सूद को शहर में घूमने के बजाए घर बैठने की सलाह दी थी।
यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव में जीत को लेकर हर सियासी दल फुल कॉन्फिडेंस में, सभी ने किया सरकार बनाने का दावा
सोनू सूद को देखकर सेल्फी लेने लगे थे लोग
बता दें कि सोनू सूद जब मोगा के एक बूथ नंबर पहुंचे तो उन्हें भीड़ ने घेर लिया और सेल्फी लेना शुरू कर दी। इसी को लेकर शिरोमणि अकाली दल के समर्थकों ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आब्जर्वर से शिकायत की और देखते ही देखते थाना सिटी एक के प्रभारी दलजीत सिंह ने सोनू सूद की गाड़ी को जब्त कर लिया।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।