पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से EXCLUSIVE बातचीत, भाई बिक्रम मजीठिया को लेकर कही बड़ी बात

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने किसी भी अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बेअदबी और ड्रग्स मामले में घटिया झूठ बोले हैं। पिछले सात सालों में, उन्होने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के सबसे संवेदनशील और दर्दनाक मुद्दे पर बिना किसी सबूत के राजनीति की।

अमृतसर : पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) गुस्से में हैं। उनकी भावना समझी जा सकती है। उनके भाई बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ड्रग्स केस में नामजद हैं। बहन आहत तो होगी ही। Asianetnews Hindi से EXCLUSIVE बातचीत में उन्होंने अपना रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा,आज मैंने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में अरदास की कि अगर मेरे भाई बिक्रम ने किसी भी तरह से एक चुटकी भी नशे को फैलाया हो, तो गुरु साहिब उनके प्रत्येक सदस्य को भयानक सजा दें। पढ़िए बातचीत में Asianetnews Hindi के सवाल और हरसिमरत कौर बादल के जवाब..

सवाल :  पंजाब में बेअदबी की घटनाओं पर आप की क्या राय है?

Latest Videos

जवाब- कांग्रेस (Congress) और आप (AAP) ने किसी भी अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बेअदबी और ड्रग्स मामले में घटिया झूठ बोले हैं। पिछले सात सालों में, उन्होने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के सबसे संवेदनशील और दर्दनाक मुद्दे पर बिना किसी सबूत के राजनीति की। हम पर आरोप लगाए। उन्होने इन घटनाओं के असली अपराधियों और साजिशकर्ताओं को बिना सजा के घूमने की अनुमति दी। मुझे गुरु साहिबान के न्याय पर पूरा भरोसा है। मुझे यकीन है कि सच्चाई सामने आएगी और इन पापों और अपराधों के लिए वास्तव में दोषी लोगों के साथ साथ षडयंत्रकारियों को बढ़ावा देकर भागने की इजाजत देने वालों  को एक दिन सजा का सामना करना पड़ेगा। उन लोगों और उनके परिवारों के खिलाफ गुरु जी के फैसले से डरने की जरूरत है। 

सवाल : बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स के आरोपो के पीछे वजह क्या है? 

जवाब- साफ है, झूठ की राजनीति कर रहे हैं। उनके पास मुद्दा नहीं है। कोई रोडमैप नहीं है। इसलिए मतदाता से पंजाब के लोगों से झूठ बोल रहे हैं। उन्हें बहका रहे हैं। क्योंकि पांच साल में कांग्रेस ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसके आधार पर वोट मांगा जाए। झूठ का आडंबर बनाया जा रहा है। लेकिन अब सच जनता के सामने आ गया है। पंजाब के लोग सच जान चुके हैं। इसलिए अब इनके बहकावे में कोई नहीं आने वाला है। 

सवाल : क्या किसान अकाली दल का साथ देंगे?

जवाब-क्यों नहीं, हमारी पार्टी ऐसी है,जिसका हर सदस्य किसान है। जिससे किसानों की उम्मीद है। पार्टी हमेशा किसानों के भरोसे पर खरी उतरी है। हमने किसानों के साथ खड़े होकर उनकी लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी। 

सवाल : इस बार पंजाब का चुनावी परिदृश्य क्या रहेगा?

जवाब- निर्णायक जनादेश आएगा। कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की कसम खाकर कर्ज माफी और नौकरी देने की बात कही थी। कितने वादे पूरे किए। अब लोगों को उन पर विश्वास ही नहीं है। लोग अब उनसे सवाल कर रहे हैं। 

सवाल : बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं, परिस्थितियों में कितना बदलाव आया है?

जवाब- हमने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ समझौता किया है। हम राजनीतिक जोड़ तोड़ नहीं बल्कि पंजाब के हक के लिए सोचते हैं। कोई भी निर्णय पंजाब और यहां के लोगों को ध्यान में रख कर ही लिया जाता है। हो यह रहा है कि क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। नेशनल पार्टियों की कोशिश यह है कि किस तरह से रीजनल पार्टी खत्म हो जाए। जिससे उन्हें मनमानी करने का मौका मिल सके। 

सवाल : भाजपा इस बार अकाली दल के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, इसे कैसे देखती हैं? 

जवाब- हमारे साथ पंजाब का मतदाता है। यहां का मतदाता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इससे कोई अंतर नहीं पड़ता कौन आपके  खिलाफ है। मायने ये रखता है कौन आपके साथ है। मतदाता को पता है कि उसके हित अकाली दल में सुरक्षित है। इसलिए वह हम पर विश्वास करते हैं। अकाली दल ने भी हमेशा मतदाता के विश्वास पर खरा उतरा है। वह चाहे तीन कृषि कानूनों का विरोध हो या अन्य मुद्दा। राजनीति और पद से पहले हम पंजाब (Punjab) के मतदाता के लिए काम करेंगे। इसके लिए एक बार तो क्या कितनी भी बार मंत्री पद क्यों न छोड़ना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे। राजनीति पद के लिए नहीं बल्कि पंजाब और यहां की जनता की सेवा के लिए करते हैं।

इसे भी पढ़ें-किसान संगठनों के CM Face बलवीर सिंह राजेवाल का Exclusive Interview, पढ़ें क्या सोचते हैं पंजाब के बारे में?

इसे भी पढ़ें-AAP का CM Face बनने के बाद भगवंत मान का पहला Exclusive Interview, पढ़ें मान के मन में क्या है पंजाब का फ्यूचर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश