Punjab के श्री हरगोबिंदपुर से MLA बलविंदर लाडी फिर बीजेपी में शामिल, छोड़ी कांग्रेस

विधायक बलविंदर लाडी पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं। वह इस बार की तरह पहले भी कांग्रेस से नाराज होकर बीजेपी में चले गए थे। लेकिन कुछ समय बाद वह वापस कांग्रेस में आ गए थे।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) भीतर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। हरगोबिंदपुर से विधायक बलविंदर लाडी (Balwinder Ladi) ने एक बार फिर से  कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। 

पहले भी रहे हैं बीजेपी में लाडी

Latest Videos

विधायक बलविंदर लाडी पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं। वह इस बार की तरह पहले भी कांग्रेस से नाराज होकर बीजेपी में चले गए थे। लेकिन कुछ समय बाद वह वापस कांग्रेस में आ गए थे। उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। इस वजह से वह नाराज चल रहे थे। शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया।और देर शाम उन्होंने भाजपा को दोबारा से ज्वाइन कर लिया है। करीब एक माह पहले भी उन्होंने दिल्ली जाकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। लेकिन उनका यहां विरोध हो गया था। इलाके के लोग किसान आंदोलन का हवाला देते हुए उनके भाजपा में जाने का विरोध कर रहे थे। 

कांग्रेस का टिकट कटने से थे नाराज 

कांग्रेस ने भी उन्हें टिकट का भरोसा दिलाया था। लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट कट गया। इससे वह आहत थे। आखिर में उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में जाने का निर्णय ले लिया है। 

कांग्रेस के मजबूत नेता माने जाते हैं विधायक बलविंदर लाडी

हालांकि, जब विधायक बलविंदर लाडी का टिकट कटा तो सभी को हैरानी हुई थी। क्योंकि वह यहां से कांग्रेस के मजबूत नेता है। इसके बाद भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

इंटरनेशनल रेसलर दिलीप सिंह राणा भी शामिल हुए थे बीजेपी में

इंटरनेशनल रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली (The Great Khali) राजनीतिक अखाड़े में कूद गए हैं। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ले ली। दिलीप सिंह राणा ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में भाजपा जॉइन की की है। हाल के दिनों में कई बड़े स्टार बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में ही पंजाबी अभिनेत्री माही गिल ने बीजेपी को जॉइन किया।
खली ने बताया कि वे भाजपा की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित हैं, इसलिए पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। कहा- ‘मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं। मुझे लगता है कि राष्ट्र के लिए पीएम मोदी का काम उन्हें सही प्रधानमंत्री बनाता है, इसलिए मुझे लगा कि क्यों ना राष्ट्र के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बना जाए। भाजपा नेता जितेंद्र सिंह ने कहा- ‘द ग्रेट खली के जुड़ने के साथ यह देश के युवाओं के साथ अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत होगा।

इसे भी पढ़ें:

Pakistan के इस सच को अब PM Imran Khan ने भी किया स्वीकार, जानिए क्यों कहा-हम हो गए असफल

Hijab विवाद अभी थमा नहीं कि मुस्लिम लड़कियों के mobile numbers सोशल मीडिया पर कर दी शेयर, जानिए फिर क्या हुआ? 

भारत में लुप्तप्राय Cheetah से फिर जंगलों को किया जाएगा आबाद, अफ्रीकी देशों से 14 चीता लाने की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts