
चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रचार अभियान और तेज हो गया है। सत्ता में आने के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकते हुए कई घोषणाएं करने में लगी हुई हैं। वहीं सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस फिर से पंजाब में वापसी करने की चाहत में कई लोकलुभावन वादे करने में जुटी है। इसी बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम चन्नी ने कहा-पंजाब में हमारी सरकार की वापसी होती है तो वह लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देगी। साथ ही महिलाओं को लिए पिटारा खोला।
महिलाओं को हर महीने 1100 रुपए की राशि मिलेगी
दरअसल, सीएम चन्नी राज्य में सत्ता की वापसी के लिए के बाद एक ताबड़तोड़ रैलिया करने में जुटे हुए हैं। इसी रैली के दौरान उन्होंने जनता से वादा किया है कि अगर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार हर साल लोगों को 8 गैस सिलेंडर मुफ्त में देंगे। इसके अलावा गरीब और जरुरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद के तौर पर हमारी सरकार हर महीने 1100 रुपए की राशि भी देगी।
सीएम चन्नी जनता से कह रहे एक ही बात
बता दें कि सीएम चन्नी जहां भी रैली करने के लिए जा रहे हैं वहां जनता के सामने दावा कर रहे हैं कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इससे पहले कल शनिवार को भी सीएम चन्नी जब बरनाला में कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष बंसल के हक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे तो वहां पर दावा करते हुए कहा था कि बरनाला के लोग अपना मन कांग्रेस के लिए बना चुके हैं। क्योंकि राज्य में कांग्रेस की ही सरकार बनने जा रही है। लोग एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं।
20 फरवरी को होगी वोटिंग
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। यहां एक ही चरण में वोटिंग होने जा रही हैं। वही 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। इससे पहले 14 फरवरी को चुनाव होना था, लेकिन राज्य के सभी दलों के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग ने पोलिंग डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। 16 फरवरी को रविदास जयंती होने के चलते राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी। इस बार पंजाब में कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है तो आम आदमी पार्टी, अकाली दल गठबंधन, बीजेपी गठबंधन के साथ-साथ किसान मोर्चे भी कांग्रेस को टक्कर मिल रही है।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: जेपी नड्डा बोले- कुर्सी के लिए लड़ने वाले माफिया नहीं भगाएंगे, ऐसे लोगों को घर बैठाने की जरूरत
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।