Punjab Chunav: मंत्री राणा के खिलाफ AAP की मंजू ने कोर्ट में लगाई याचिका, कहा- एफिडेविट में दी गई गलत जानकारी

पंजाब के कपूरथला विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के बीच हो रहे घमासान के दौरान अब AAP की उम्मीदवार रिटायर्ड जज मंजू राणा ने कानूनी दांव पेंच आजमाने शुरू कर दिए हैं। 

कपूरथला। पंजाब के कपूरथला विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के बीच हो रहे घमासान के दौरान अब AAP की उम्मीदवार रिटायर्ड जज मंजू राणा ने कानूनी दांव पेंच आजमाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कपूरथला से कांग्रेस के उम्मीदवार विधायक राणा गुरजीत सिंह पर कथित झूठा एफिडेविट चुनाव आयोग को दाखिल करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में एक पिटीशन दाखिल की है। 

इस बात की जानकारी देते हुए मंजू राणा के वकील मानित मल्होत्रा और सुकेत गुप्ता ने बताया कि याचिका दायर करने के बाद अदालत ने 27 फरवरी को संबंधित रिकार्ड तलब किया है। कांग्रेस के उम्मीदवार राणा गुरजीत सिंह ने अपने नामांकन पत्र के साथ दिए गए एफिडेविट में गलत जानकारी दी। उन्होंने चुनाव आयोग को गुमराह करने की कोशिश की है। इस मामले में चुनाव आयोग को एतराज दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई में हो रही देर को देखते हुए मंजू राणा ने अदालत की शरण ली है। 

Latest Videos

राणा गुरजीत सिंह ने छिपाई जानकारी
मानित मल्होत्रा ने बताया कि कांग्रेस के उम्मीदवार राणा गुरजीत सिंह ने चुनाव आयोग को नामांकन पत्रों के साथ दाखिल किए एफिडेविट में अहम तथ्य छिपाए हैं। असल में गांव मंसूरवाल में स्थित एकता भवन (2 कनाल 5 मरले ) जिसके हिस्सेदार सुखजिंदर कौर राणा और उनकी पत्नी राजबंस कौर राणा हैं। उक्त भूमि पर चंडीगढ़ सेक्टर 35 के यूनियन बैंक से 109 करोड़ 7 लाख का लोन है। मानित मल्होत्रा ने बताया कि इसी तरह कई तथ्यों को राणा गुरजीत सिंह ने छिपाते हुए तथा कम जानकारी देते हुए आयोग को गुमराह करने की कोशिश की है।

 

ये भी पढ़ें

सतलुज दरिया के दो टापूओं से 47 हजार लीटर लाहन और 317 बोतल अवैध शराब बरामद

पंजाब के अमृतसर का पातालपुरी गांवःयहां 70% लोग पाकिस्तानी, कहते हैं- सीना चीरकर देख लो, हम दिल से भारतीय

पंजाब में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- MLA बैंस और कांग्रेस कैंडीडेट कड़वल की 24 घंटे वीडियो निगरानी होगी

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या