पंजाब चुनाव : सिद्धू के करीबी मोहम्मद मुस्तफा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को बताया 'किताब', मुश्किल में कांग्रेस

Published : Feb 02, 2022, 09:44 AM IST
पंजाब चुनाव : सिद्धू के करीबी मोहम्मद मुस्तफा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को बताया 'किताब', मुश्किल में कांग्रेस

सार

हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि श्रीगुरू ग्रंथ साहब 'जीवित गुरु हैं', एक किताब बोलना मोहम्मद मुस्तफा की छोटी मानसिकता को दर्शा रहा है। उनके बयान से सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मोहम्मद मुस्तफा को खुलकर माफी मांगनी चाहिए और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अमृतसर :  चन्नी सरकार के मंत्री और कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ रही रजिया सुल्ताना के पूर्व डीजीपी पति मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) को 'किताब' बता नया बखेड़ा शुरू कर दिया है। उनके इस बयान से  सिख समुदाय में गहरा रोष है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कांग्रेस नेता मोहम्मद मुस्तफा के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को 'किताब' कहने के बयान पर उनसे सिख समुदाय से माफी मांगने को कहा है। 

सिख समुदाय से माफी मांगे मुस्तफा
हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि श्रीगुरू ग्रंथ साहब 'जीवित गुरु हैं', एक किताब बोलना मोहम्मद मुस्तफा की छोटी मानसिकता को दर्शा रहा है। उनके बयान से सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मोहम्मद मुस्तफा को खुलकर माफी मांगनी चाहिए और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब समस्त मानव जाति के आध्यात्मिक गुरु (गुरु) हैं।

ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं
SGPC अध्यक्ष ने कहा कि दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को गुरुत्व प्रदान किया था और सिख समुदाय से गुरु के रूप में पवित्र ग्रंथ का पालन करने के लिए कहा था। सिख समुदाय की श्री गुरु ग्रंथ साहिब में अपार आस्था है और सिख गुरु शब्द में लिखी गुरबानी से मार्गदर्शन लेकर अपना जीवन जीते हैं। इसके बाद भी मुस्तफा इस तरह की टिप्पणी कर रहा है। जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए उन्हें अपने बयान पर तुरंत ही माफी मांगनी चाहिए। 

हिंदुओं पर भी टिप्पणी कर चुके हैं मुस्तफा
यह पहली बार नहीं है, जब मुस्तफा ने इस तरह की विवादित टिप्पणी की है, इससे पहले उन्होंने हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर उनका खासा विरोध हुआ था। मामला बढ़ता देख कर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। लेकिन इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने सिखों पर टिप्पणी कर दी है। 

कांग्रेस में असमंजस
मुस्तफा के बयानों को लेकर कांग्रेस में भी खलबली मची हुई है। क्योंकि जिस तरह से वह बयान दे रहे हैं, इससे कांग्रेस की दिक्कत बढ़ती जा रही है। मुस्तफा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) का करीबी माना जाता है। पार्टी के भीतर सिद्धू विरोधी खेमा भी सक्रिय हो गया है। इनका कहना है कि यदि मुस्तफा ने अपनी बयानबाजी बंद नहीं की तो पहले हिंदू वोटर पार्टी से नाराज हो गए अब सिख वोटर भी नाराज हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मुस्तफा जैसे लोग खुद ही पार्टी के लिए जानबूझकर समस्या पैदा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : डेरा सच्चा सौदा के संचालक गुरमीत राम रहीम के समधी की कांग्रेस से बगावत, निर्दलीय मैदान में उतरे

इसे भी पढ़ें-कैप्टन बोले- पंजाब को सिद्धू जैसों के भरोसे नहीं छोड़ सकते, उसकी हार निश्चित है, बताए अमृतसर ईस्ट के समीकरण

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?