पंजाब चुनाव : किसान संगठनों के विरोध के बीच अबोहर में पीएम मोदी की रैली, नेशनल हाइवे बंद, कई रुट डायवर्ट

प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वह NH-7 से अबोहर आएंगे। डीसी बठिंडा विनीत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के कारण इस सड़क को बंद कर दिया गया है। इमरजेंसी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2022 4:20 AM IST

बठिंडा :  पंजाब (Punjab) के चुनावी मैदान में प्रचार करने उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आज चार दिन में तीसरी रैली है। अबोहर में होने वाली इस रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसान संगठनों ने पीएम की रैली को लेकर विरोध का ऐलान भी किया है। जिसको लेकर प्रशासन अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था अपना रहा है। सुरक्षा के लिहाज से बठिंडा-गिद्दरबाहा-मलौत-अबोहर नेशनल हाइवे-7 को बंद कर दिया गया है। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक यहां से आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगीष

कई रुट डायवर्ट
डीसी बठिंडा विनीत कुमार ने बताया कि बठिंडा से गिद्दड़बाहा, मलौत या अबोहर के यातायात को 17 फरवरी को बठिंडा से घुड्डा, घुड्डा से बादल, बादल से लंबी और लंबी से मलौत की ओर डायवर्ट किया गया है। बठिंडा से डबवाली, डबवाली से सितोगन्नो और अबोहर तक पहुंचा जा सकता है। इसी प्रकार अबोहर से बठिंडा जाने वाले भी इस मार्ग का उपयोग कर सकते हैं, जबकि गिद्दड़बाहा से जाने वाले लोग लंबी, लंबी से बादल और बादल से घुड्डा होते हुए बठिंडा पहुंच सकते हैं।

Latest Videos

इमरजेंसी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वह NH-7 से अबोहर आएंगे। डीसी बठिंडा विनीत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के कारण इस सड़क को बंद कर दिया गया है। इमरजेंसी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बठिंडा जिले के लोगों और इस मार्ग पर यात्रा करने वाले आम जनता से प्रशासन द्वारा जारी वैकल्पिक मार्गों को प्राथमिकता देने की अपील की है। 

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : पठानकोट में विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस और आप एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

पीएम की तीसरी रैली
बता दें कि पीएम पिछले 4 दिनों में तीसरी रैली कर रहे हैं। पहले उन्होंने जालंधर और पठानकोट में रैली की थी। दोआबा और माझा एरिया कवर करने के बाद यह रैली मालवा में होगी। 18 फरवरी को पंजाब चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। इसके बाद प्रचार बंद हो जाएगा। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

इसे भी पढ़ें-पंजाब में ड्रग्स-रेत खनन पर राजनाथ सिंह का चैलेंज- BJP की सरकार बना दो, हम देखते हैं- किसने मां का दूध पीया है

इसे भी पढ़ें-जेपी नड्डा बोले- पंजाब में विकास Vs विनाश के बीच चुनाव, छोटी मानसिकता वाले समझौते की स्थिति में ला देंगे


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts