Punjab Election 2022: पंजाब मॉडल से नवजोत सिंह सिद्धू की तौबा, बोले फेसबुक पर डाल दूंगा, जिसे लेना है ले लो

Published : Feb 07, 2022, 11:48 PM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 12:04 AM IST
Punjab Election 2022: पंजाब मॉडल से नवजोत सिंह सिद्धू की तौबा, बोले फेसबुक पर डाल दूंगा, जिसे लेना है ले लो

सार

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से सीएम उम्मीदवार की रेस में पिछडे़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर अब ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। 

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से सीएम उम्मीदवार की रेस में पिछडे़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के तेवर अब ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू के न तो पहले वाला मिजाज, न ही पहले वाली अखड़ नजर जा रही थी।

थोड़े मायूस से नजर आ रहे सिद्धू से जब उनके पंजाब मॉडल पर बातचीत की गई तो वह बोले- फेसबुक कर डाल दूंगा, जिसे लेना है ले लेगा। क्योंकि इस मॉडल को लागू करने की पावर अब चरणजीत सिंह चन्नी के पास है। मैं तो बस पंजाब में बदलाव चाहता था। मेरे मन में यह तमन्ना है कि बदलाव आना चाहिए। यह कोशिश मैं लगातार करता रहूंगा।

मैं हाईकमान के साथ हूं
उनसे जब सवाल किया गया कि क्या वह चन्नी के साथ हैं या फिर हाईकमान के साथ। इस पर उनका जवाब था, मैं हाईकमान के साथ हूं। चन्नी का सहयोग करूंगा। चन्नी से उम्मीद करूंगा कि वह पंजाब की बेहतरी के लिए काम करें।

विरोधियों पर किया वार
इस बार भी उन्होंने विपक्ष खास तौर पर अकाली दल पर जमकर हमला किया। दावा किया कि अकाली दल पंजाब में कुछ नहीं कर पाएगा। पंजाब में मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है।

बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर भी साधा निशाना
सिद्धू ने एक बार फिर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर निशाना साधा। आरोप लगाया कि वह नशे की तस्करी में शामिल हैं। माइनिंग माफिया के साथ मिले हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मजीठिया के खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।

बड़ा सवाल क्या सिद्धू ने हथियार डाल दिए?
सिद्धू को जानने वालों का कहना है कि शायद नहीं। सिद्धू अब थोड़ा वक्त लेंगे। वह इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाले हैं। क्योंकि यह उनकी नेचर में नहीं है। उन्हें पहली बार बड़ा झटका मिला है। इसलिए उनका आत्मविश्वास थोड़ा कम हुआ है, लेकिन वह ज्यादा देर तक बैकफुट पर नहीं रहेंगे। वह इतनी जल्दी हार मानने वालो में नहीं है। इस वक्त परिस्थितियां और हालात उनके विपरीत हैं। इसलिए उन्होंने हालात से थोड़ा समझौता किया है।

सक्रियता भी कम कर सकते हैं सिद्धू
सिद्धू के जानने वालों का कहना है कि अब वह पंजाब में अपनी गतिविधियां कम कर सकते हैं। उनके लिए अब अपने विधानसभा पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी हो गया है। क्योंकि उनका मुकाबला अब बिक्रमजीत सिंह मजीठिया से हैं। इस वजह से उनकी सीट कड़े मुकाबले में फंसी हुई है। वह पंजाब की बजाय अब अपनी सीट पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें

Punjab Election 2022: राहुल गांधी के साथ स्टेज शेयर करने वाले बिंद्रा और टिक्का BJP में शामिल

पंजाब चुनाव: SGPC के चेयरमैन धामी बोले- डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बाहर करना भाजपा की राजनीतिक चाल

पंजाब में चुनाव आयोग सख्त, AAP की शिकायत पर सुखबीर बादल और फरीदकोट प्रत्याशी बंटी रोमाना पर FIR, जानें वजह

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन