मोदी सरकार के जिस कृषि फॉर्मूले का विरोध कर रहे थे राहुल गांधी, वही बताकर पंजाब में मांग रहे वोट, देखें वीडियो

Rahul Gandhi on BJP's agriculture formula : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा में किसानों को आय बढ़ाने का वही फॉर्मूला बताया, जो मोदी सरकार के कृषि कानूनों में था। इसे लेकर वे निशाने पर आ गए। लोगों का कहना है कि आपने अपना पांच साल में अधिकांश समय इसी के विरोध में लगाया, अब वही बात कर रहे हैं। 

Vikash Shukla | Published : Feb 14, 2022 10:18 AM IST / Updated: Feb 14 2022, 04:00 PM IST

नेशनल डेस्क। पिछले दो सालों से कृषि कानूनों (Three Farm laws) का विरोध कर रही कांग्रेस (Congress) और उसके नेता कानून रद्द होने के बाद चुनाव जीतने के लिए वही फॉर्मूला बताकर किसानों से वोट मांग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज पंजाब के होशियापुर (Hoshiarpur) से सामने आया। यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा में किसानों को डायरेक्ट क्रॉप सेलिंग का फॉर्मूला बताया। लेकिन वोटों के लालच में वे भूल गए कि मोदी सरकार के इसी फॉर्मूले का वही नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस विरोध करती रही है। 

राहुल बोले- जो फसल उगाएंगे, सीधे फूड पार्क में बेच सकेंगे
न्यूज एजेंसी एएनआई ने होशियापुर की इस जनसभा का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें राहुल गांधी किसानों ने कह रहे हैं- होशियारपुर एग्रीकल्चर का सेंटर है। फॉर्म टूल्स का सेंटर है। कांग्रेस की सरकार यहां पर क्लस्टर बनाने का काम करेगी। फूड पार्क और मशीन टूल्स का क्लस्टर। राहुल कहते हैं फूड पार्क में जो आप उगाओगे, आलू के चिप्स, टोमैटो कैचअप ये सब यहां बनाए जाएंगे। आप अपने खेत में सामान उगाओगे। सीधा आप अपने खेत से उसको आप फूड प्रोसेसिंग यूनिट में ले जाओगे। आलू, टमाटर, मिर्ची जो भी आप उगाते हो सीधा फूड प्रोसेसिंग यूनिट में ले जाएंगे और डायरेक्ट उन्हें जेब में पैसा मिलेगा। 

Latest Videos

 

लोग बोले- आपका पूरा समय तो इसी फॉर्मूले के विरोध में लगा 
राहुल गांधी के इस भाषण पर उनके समर्थकों ने तो तालियां बजाईं, लेकिन वे सोशल मीडिया पर घेरे में आ गए। लोगों का कहना है कि पिछले पांच सालों में आपका अधिकांश समय कृषि कानूनों के विरोध और इनके खिलाफ प्रदर्शन आयोजित करने में खर्च हो गया। अब आप ठीक वही बात पंजाब में कह रहे हैं, जो कृषि कानूनों में थी। 

 

कृषि कानून भाजपा लाई, सिर्फ इसलिए विरोध किया! 
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि क्या आपने कभी निरस्त हुए तीन कृषि कानूनों को समझने की कोशिश की। आपने यूपीए के समय में यही लागू करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर सके और जब भाजपा ये कानून लाई तो आपने विरोध कर दिया। एक यूजर ने राहुल गांधी की होशियारपुर जनसभा में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो पोस्ट किया। एक यूजर ने कहा- आलू से सोना बनाने का फॉर्मूला राहुल गांधी ने पेटेंट करवाया है। एक यूजर ने पूछा - आपको पंजाब में ऐसा करने के लिए किसने रोका था। पंजाब ही नहीं, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ , झारखंड और तमिलनाडु में ऐसा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें
यूपी चुनाव के बीच हिजाब विवाद पर बोले सीएम योगी, 'क्या सबको भगवा पहनने का दे सकता हूं आदेश?'
इंटरव्यू में कृषि कानूनों पर बोले PM मोदी- भविष्य में यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह कदम क्यों जरूरी था
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा-फिर लाएंगे नए कृषि कानून, 'कुछ लोगों' की वजह से वापस किए गए थे Three farm Laws

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024