चुनाव से पहले CM Channi की बढ़ीं मुश्किलें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, जारी पूछताछ

पंजाब में मतदान 20 फरवरी को हैं, इससे पहले चन्नी के रिश्तेदार की गिरफ्तारी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह तीन बजे के करीब ईडी की टीम ने जालंधर से यह गिरफ्तारी की है।
 

जालंधर. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह हनी  को सुबह तीन बजे ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। जनवरी में ईडी ने सीएम के रिश्तेदार के घर व अन्य प्रतिष्ठान पर छापेमारी की थी। उससे दस करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। सीएम चन्नी ने तब आरोप लगाया था कि उसे फंसाने के लिए यह सब हो रहा है। दूसरी ओर विपक्ष खासतौर पर अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर जबरदस्त हमला बोला था। पंजाब में क्योंकि विधानसभा चुनाव है, इसलिए मामला तूल पकड़ गया था। 

सुबह तीन बजे सीएम चन्नी के रिश्तेदार को किया गिरफ्तार
पंजाब में मतदान 20 फरवरी को हैं, इससे पहले चन्नी के रिश्तेदार की गिरफ्तारी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह तीन बजे के करीब ईडी की टीम ने जालंधर से यह गिरफ्तारी की है।

Latest Videos

जानिए क्या है पूरा मामला 
बता दें कि कुछ दिन पहले ही नकदी के मामले में उसे पूछताछ के लिए ईडी ने जालंधर बुलाया था। कई सवालों के  जवाब हनी सिंह नहीं दे पाया। तब ईडी की टीम ने उसे उसे गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह उसे मोहाली की कोर्ट में पेश किया जाएगा। चन्नी के रिश्तेदार पर 2018 में अवैध माइनिंग का मामला दर्ज है है। इस मामले में जनवरी में उसके चंडीगढ़ स्थित घर और अन्य जगह पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की थी। जब उसके पास से दस करोड़  कैश, 12 लाख की घड़ियां और 21 लाख का सोना बरामद हुआ था। 

सीएम चन्नी को घेरने के लिए विपक्ष को मिला बड़ा मौका
हनी सिंह चरणजीत सिंह चन्नी के नजदीकी रिश्तेदार है। चन्नी को कांग्रेस ने दो जगह से विधानसभा चुनाव लड़वाया है। माना यह जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें सीएम फेस भी घोषित कर सकती है। लेकिन अब जिस तरह से अचानक हनी सिंह की गिरफ्तारी हुई है, इससे विपक्ष को कांग्रेस और चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है। पंजाब के विधानसभा चुनाव में रेत माइनिंग बड़ा इश्यू है। कांग्रेस की ओर से अवैध माइनिंग के आरोप अकाली दल पर लगाए जाते रहे हैं। 

रिश्तेदार का नाम ही माइनिंग में आने से फंसते नजर आ रहे सीएम
 अब सीएम के रिश्तेदार का नाम ही माइनिंग में आने से पार्टी स्वयं अपने आरोपों में फंसती नजर आ रही है। इधर चन्नी ने कहा कि , क्योंकि कांग्रेस दिन प्रतिदिन पंजाब में मजबूत होती जा रही है। इसलिए भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने उसे राजनीति तौर पर बदनाम करने के लिए यह गिरफ्तारी की है। उन्होंने कहा कि, उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। क्योंकि वह दलित सीएम है। 

यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: सिद्धू के आगे चन्नी लाचार, सगे भाई को टिकट नहीं दिला पाए, नाराज चचेरे भाई BJP में चले गए

यह भी पढ़ें-Punjab में CM के भतीजे समेत 10 लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, चन्नी बोले- ‘दीदी’ की तरह परेशान कर रहे
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News