
जालंधर. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह हनी को सुबह तीन बजे ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। जनवरी में ईडी ने सीएम के रिश्तेदार के घर व अन्य प्रतिष्ठान पर छापेमारी की थी। उससे दस करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। सीएम चन्नी ने तब आरोप लगाया था कि उसे फंसाने के लिए यह सब हो रहा है। दूसरी ओर विपक्ष खासतौर पर अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर जबरदस्त हमला बोला था। पंजाब में क्योंकि विधानसभा चुनाव है, इसलिए मामला तूल पकड़ गया था।
सुबह तीन बजे सीएम चन्नी के रिश्तेदार को किया गिरफ्तार
पंजाब में मतदान 20 फरवरी को हैं, इससे पहले चन्नी के रिश्तेदार की गिरफ्तारी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह तीन बजे के करीब ईडी की टीम ने जालंधर से यह गिरफ्तारी की है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले ही नकदी के मामले में उसे पूछताछ के लिए ईडी ने जालंधर बुलाया था। कई सवालों के जवाब हनी सिंह नहीं दे पाया। तब ईडी की टीम ने उसे उसे गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह उसे मोहाली की कोर्ट में पेश किया जाएगा। चन्नी के रिश्तेदार पर 2018 में अवैध माइनिंग का मामला दर्ज है है। इस मामले में जनवरी में उसके चंडीगढ़ स्थित घर और अन्य जगह पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की थी। जब उसके पास से दस करोड़ कैश, 12 लाख की घड़ियां और 21 लाख का सोना बरामद हुआ था।
सीएम चन्नी को घेरने के लिए विपक्ष को मिला बड़ा मौका
हनी सिंह चरणजीत सिंह चन्नी के नजदीकी रिश्तेदार है। चन्नी को कांग्रेस ने दो जगह से विधानसभा चुनाव लड़वाया है। माना यह जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें सीएम फेस भी घोषित कर सकती है। लेकिन अब जिस तरह से अचानक हनी सिंह की गिरफ्तारी हुई है, इससे विपक्ष को कांग्रेस और चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है। पंजाब के विधानसभा चुनाव में रेत माइनिंग बड़ा इश्यू है। कांग्रेस की ओर से अवैध माइनिंग के आरोप अकाली दल पर लगाए जाते रहे हैं।
रिश्तेदार का नाम ही माइनिंग में आने से फंसते नजर आ रहे सीएम
अब सीएम के रिश्तेदार का नाम ही माइनिंग में आने से पार्टी स्वयं अपने आरोपों में फंसती नजर आ रही है। इधर चन्नी ने कहा कि , क्योंकि कांग्रेस दिन प्रतिदिन पंजाब में मजबूत होती जा रही है। इसलिए भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने उसे राजनीति तौर पर बदनाम करने के लिए यह गिरफ्तारी की है। उन्होंने कहा कि, उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। क्योंकि वह दलित सीएम है।
यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: सिद्धू के आगे चन्नी लाचार, सगे भाई को टिकट नहीं दिला पाए, नाराज चचेरे भाई BJP में चले गए
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।