राहुल गांधी ने कहा-पंजाब के लिए सबसे जरूरी चीज शांति, सुरक्षा और स्थिरता। पंजाब में शांति और सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही रख सकती है। जिस दिन पंजाब से शांति गई, पूरे हिंदुस्तान का नुकसान होगा। अगर यहां कोई एक्सपेरिमेंट किया गया तो पंजाब में आग लग सकती है। लोगों का बड़ा नुकसान होगा।
अमृतसर. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) की तारीख नजदीक आ जुकी है। जैसे जैसे मतदान पास आ रहा है, नेताओं का दौरे भी तेज हो होने लगा है। वोटरों को रिझाने के चलते नेताओं को बिगड़े बोल भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी ने अपनी रैली के दौरान वोटरों से एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा-पंजाब के लिए सबसे जरूरी चीज शांति, सुरक्षा और स्थिरता। पंजाब में शांति और सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही रख सकती है। जिस दिन पंजाब से शांति गई, पूरे हिंदुस्तान का नुकसान होगा। अगर यहां कोई एक्सपेरिमेंट किया गया तो पंजाब में आग लग सकती है। लोगों का बड़ा नुकसान होगा।
'पंजाब के सामने खतरा..इसलिए कांग्रेस के साथ रहिए'
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज मंगलवार को बरनाला में एक चुनावी रैली थी। जहां पर उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ आप पार्टी और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने इस दौरान कहा-कांग्रेस का वर्कर आपको आतंकी के घर नहीं मिलेगा। झाड़ू के सबसे बड़े नेता वहां मिलते हैं। पंजाब के सामने खतरा है। जिसके लिए चरणजीत चन्नी जैसे मजबूत मुख्यमंत्री की जरूरत है। इसलिए आप कांग्रेस के साथ रहिए।
यह भी पढ़ें- अमृतसर ईस्ट के महा-मुकाबले में फंसे सिद्धू, जीत दिलाने प्रियंका गांधी ने थामी कमान, आज रोड-शो कर मांगेंगी वोट
केजरीवाल पर साधा जमकर निशाना
बता दें कि राहुल गांधी ने आप संयोजक अरिवंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा-मैंने पहले कहा था कि पंजाब में ड्रग्स, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मैंने तो मजीठिया से माफी भी नहीं मांगी, लेकिन केजरीवाल ने तो माफी मांगी। वह कहते हैं कि हमने मोहल्ला कलीनिक खोले, राज्य में स्वास्थय को बदलकर रख दिया। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उनकी यह क्लीनिक कहां गई थीं। जब सड़कों पर लोग मर रहे थे, ऑक्सीजन सिलेंडर गायब थे, तब केजरीवाल और उनकी मोहल्ला क्लीनिक कहां चली गई थीं।
पंजाब चुनाव में राहुल का आज चौथा दौरा
एक दिन पहले राहुल गांधी ने होशियारपुर और गुरदासपुर में जनसभा को संबोधित किया था। राहुल ने पंजाब में चुनावी प्रचार की शुरुआत 27 जनवरी से की थी। तब जालंधर में वर्चुअल रैली की थी। उसके बाद वे 6 फरवरी को लुधियाना आए और पंजाब में सीएम फेस के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा की। राहुल का तीसरा दौरा सोमवार को था। आज चौथी बार वह बरनाला में चुनाव प्रचार करने पहुंचे।