चुनाव आयोग ने राज्यपाल से पंजाब के सूचना आयुक्त खिलाफ कार्रवाई करने को कहा, पिता की मदद करने का आरोप

मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस. करुणा राजू ने कहा कि राज्य सूचना आयुक्त को अनुमित सिंह के खिलाफ दो शिकायतें मिली थीं, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह राज्य सूचना आयुक्त के पद पर रहते भी सरकारी वाहन से अपने पिता राणा गुरमीत के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 2:15 PM IST / Updated: Feb 15 2022, 07:46 PM IST

चंडीगढ़. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पंजाब के राज्यपाल से गुजारिश की है कि पंजाब राज्य सूचना आयुक्त अनुमित सिंह सोढ़ी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। क्योंकि वह चुनाव प्रचार में भाग ले रहे हैं। जबकि इस पद पर रहते हुए वह चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सकते। 

सरकारी पद पर हुए पिता के लिए कर रहे प्रचार
मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस. करुणा राजू ने कहा कि राज्य सूचना आयुक्त को अनुमित सिंह के खिलाफ दो शिकायतें मिली थीं, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह राज्य सूचना आयुक्त के पद पर रहते भी सरकारी वाहन से अपने पिता राणा गुरमीत के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  जेपी नड्डा बोले- पंजाब में विकास Vs विनाश के बीच चुनाव, छोटी मानसिकता वाले समझौते की स्थिति में ला देंगे

चुनाव संहिता के नियमों का कर रहे उल्लंघन 
ईसीआई पत्र में कहा गया है, "शिकायतकर्ता द्वारा भेजे गए वीडियो/तस्वीरों के अनुसार, इसमें कोई संदेह नहीं है कि अनुमित सिंह चुनाव प्रचार में शामिल रहे हैं। वह राजनीतिक गतिविधियों में शामिल थे।" पत्र में आगे कहा गया है, "आदर्श चुनाव संहिता  का उल्लंघन है।  अनुमित सिंह सोढ़ी आरटीआई के सूचना आयुक्त है, दी गई है। यह अधिनियम के सामान्य प्रावधानों और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श चुनाव संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करता है।"

राज्य सूचना आयुक्त के सचिव को लिखा पत्र
इस बीच, ईसीआई राज्य सूचना आयुक्त के सचिव को भी पत्र लिखा है, ''सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 12(6) और चुनाव के दौरान विभिन्न आयोगों के सदस्यों के दौरे के संबंध में चुनाव आयोग के मौजूदा निर्देशों को देखते हुए, यह सभी सूचना आयुक्तों के संज्ञान में लाया जाना चाहिए कि वे चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी वाहनों के इस्तेमाल न करें।

राहुल गांधी बोले- पंजाब केमिस्ट्री लैब नहीं, जहां प्रयोग किया जाए, पूछा- बताओ, केजरीवाल के पीछे कौन शक्ति छिपी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख