पंजाब में बिना हिंसा के Assembly election करा राहत में आयोग, मतदान में खलल डालने पर 18 एफआईआर

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू (Dr.S.Karuna Raju) ने बताया कि चुनाव आयोग का फोकस स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने पर था। उन्होंने कहा कि यह बड़े संतोष की बात है कि सभी 196 महिला मतदान केंद्रों पर भी बड़ी संख्या में मतदाता नजर आए।  

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव (Punjab Assembly election 2022) में रविवार को मतदान संपन्न हुआ। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (Chief Election officer) ने बताया कि पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराया गया। कहीं से भी हिंसा की घटनाएं नहीं हुई। शांतिपूर्ण मतदान में विघ्न डालने पर करीब 18 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। 

पूरा फोकस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर

Latest Videos

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू (Dr.S.Karuna Raju) ने बताया कि चुनाव आयोग का फोकस स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने पर था। उन्होंने कहा कि यह बड़े संतोष की बात है कि सभी 196 महिला मतदान केंद्रों पर भी बड़ी संख्या में मतदाता नजर आए।  

राज्य में 65 सामान्य प्रेक्षक आयोग ने किए थे तैनात

डॉ राजू ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 65 सामान्य पर्यवेक्षकों, 29 पुलिस पर्यवेक्षकों और 50 व्यय पर्यवेक्षकों के अलावा 8784 सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति इस चुनाव की मुख्य विशेषता थी।

उन्होंने कहा कि सुबह मॉक पोल के दौरान 146 बैलेट यूनिट, 152 कंट्रोल यूनिट और 433 वीवीपीएटी मशीनों को बदला गया, जबकि मतदान के दौरान 72 बैलेट यूनिट, 64 कंट्रोल यूनिट और 649 वीवीपीएटी को बदला गया। 

इन लोगों का निष्पक्ष चुनाव में विशेष योगदान

डॉ राजू ने बूथ स्तर के 25000 अधिकारियों (बीएलओ), पीडब्ल्यूडी समन्वयकों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिड-डे-मील कार्यकर्ताओं और ग्राम चौकीदारों को चुनाव प्रक्रिया में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। 

कानून व्यवस्था की स्थिति पर डॉ राजू ने कहा कि राज्य में कुछ मामूली चुनाव संबंधी घटनाएं देखी गई हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतदान के दिन कुल 18 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई हैं।

मानसा में सबसे ज्यादा, अमृतसर में सबसे कम वोटिंग

पंजाब के 117 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को मतदान हुआ। राज्य के 64.44 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मानसा में सबसे अधिक 68 फीसदी वोटिंग हुई। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ जुट गई थी। शाम 6 बजे तक लाइन में लगे मतदाताओं को वोट डालने का मौका दिया गया। 

अमृतसर - 61.2%
बरनाला - 71.5%
बठिंडा- 74.5%
फरीदकोट - 68.1%
फतेहगढ़ साहिब- 73.9%
फाजिल्का - 75.8%
फिरोजपुर- 73.3%
गुरदासपुर - 69%
होशियारपुर- 65.9%
जालंधर- 62.9%
कपूरथला - 66%
लुधियाना- 63.4%
मानसा- 78.7%
मोगा - 69.6%
मालेरकोटला-75.9%
पठानकोट- 72.1%
पटियाला- 71.1%
रोपड़ -70.8%
मोहाली- 62.4%
संगरूर -74.2%
नवांशहर- 67.2%
मुक्तसर - 76.4%
तरनतारन- 64.9%

यह भी पढ़ें:

मां की गर्भ में 35 सप्ताह तक पले शिशु को दुनिया में आने से पहले मार दिया जाएगा, कोलकाता अदालत का दुर्लभ फैसला

Karnataka Assembly में रात क्यों गुजार रहे कांग्रेस MLA, सीएम बोम्मई, येदियुरप्पा, स्पीकर की कोशिशें बेकार

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts