चुनाव में RJD की ही 'औकात' न ढीली कर दें तेज प्रताप यादव के बयान, बीमार रघुवंश प्रसाद दुखी

Published : Aug 25, 2020, 05:37 PM IST
चुनाव में RJD की ही 'औकात' न ढीली कर दें तेज प्रताप यादव के बयान, बीमार रघुवंश प्रसाद दुखी

सार

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह एम्स में इलाज करा रहे हैं। उन्हें कोरोना हो गया था। पटना एम्स में इलाज के बाद वो ठीक हो गए रिपोर्ट भी निगेटिव आई, मगर उनकी तबियत लगातार खराब बनी रही। 

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को पार्टियां अंतिम रूप देने में लगी हैं। नेताओं के दलबदल, नाराजगी का सिलसिला और विवादित बयानों का दौर शुरू हो चुका है। मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह अपने ऊपर किए गए कमेंट से काफी भावुक हैं। दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे रघुवंश ने भावुक होकर कहा, "अभी राजनीति की बात न हो। तबीयत ठीक हो जाएगी तो फिर उसी दुनिया में आना है।" 

क्यों दुखी हैं रघुवंश प्रसाद ?
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद रामा सिंह हाल ही में आरजेडी में शामिल होना चाहते थे। पार्टी सुप्रीमो लालू यादव से हरी झंडी भी मिल गई थी। लेकिन 2015 में रामा के हाथों चुनाव हारने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था। दबाव बनाने के लिए उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा भी दे दिया था। लालू यादव ने उनका इस्तीफा नहीं स्वीकार किया है। ये मामला बिहार के सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि सोमवार के दिन इस्तीफे पर अड़े रघुवंश को लेकर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बयान के बाद काफी चर्चा हो रही है। 

समुद्र में लोटे के पानी की तरह हैं रघुवंश 
तेज प्रताप ने आरजेडी को समुद्र बताते हुए कह दिया कि रघुवंश लोटे का पानी हैं। और समुद्र से एक लोटा पानी चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। तेज प्रताप ने अपने ससुर चंद्रिका राय पर भी टिप्पणी की। रघुवंश प्रसाद, लालू के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। सीनियर नेता पर तेज प्रताप के इस बयान से लोगों में नाराजगी है। एहसास होने के बाद तेज प्रताप ने माफी मांग ली और उन्हें अपना गार्जियन करार दिया। 

एम्स में इलाज करा रहे हैं रघुवंश 
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद एम्स में इलाज करा रहे हैं। उन्हें कोरोना हो गया था। पटना एम्स में इलाज के बाद वो ठीक हो गए रिपोर्ट भी निगेटिव आई, मगर उनकी तबियत लगातार खराब बनी रही। जिसके बाद वो इलाज के लिए दिल्ली एम्स आए हैं। शनिवार को दिल्ली में लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद मनोज झा मिलने पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने उनका हाल लिया। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में किसी तरह की राजनीतिक बात नहीं हुई। 

रामा सिंह को नापसंद करते हैं रघुवंश 
रघुवंश प्रसाद, पूर्व सांसद रामा सिंह को नापसंद करते हैं। वो चाहते थे कि उन्हें आरजेडी में न शामिल किया जाए। रघुवंश ने नाराजगी जताते हुए जुलाई में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। मगर लालू ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़