भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 75%, एक्टिव मामलों में 1.92 प्रतिशत मरीज ही आईसीयू में हैं

देश में कोरोना का रिकवरी रेट 75 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, देश में रिकवर मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 3.4 गुना अधिक हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 22.2% हैं। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 6423 की गिरावट दर्ज हुई है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2020 11:11 AM IST / Updated: Aug 25 2020, 05:15 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 75 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, देश में रिकवर मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 3.4 गुना अधिक हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 22.2% हैं। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 6423 की गिरावट दर्ज हुई है। कुल एक्टिव मामलों में से कुल 2.70 प्रतिशत मामले ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

1.92 प्रतिशत मरीज ही आईसीयू में हैं

राजेश भूषण ने कहा, एक्टिव मामलों में से 1.92 प्रतिशत मरीज ही ICU में है और 0.29 प्रतिशत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अभी तक कोरोना की वजह से कुल 58,390 मौतें हुई हैं, जिसमें से 69% पुरुष और 31% महिलाएं हैं। 36% 45-60 आयु के और 51% 60 और उससे ऊपर की आयु वर्ग वाले लोग हैं।

- भारत में अबतक कोरोना के कुल 31,67,324 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 7,04,348 ऐक्टिव केस हैं जबकि 24,04,585 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोरोना की वजह से 58,390 लोगों की मौत हो चुकी है।

हर दिन 10 लाख टेस्ट हो रहा है

आईसीएमआर के महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा, 30 जनवरी को 10 टेस्ट प्रति दिन हो रहे थे, जो 15 मार्च को बढ़कर 1000 टेस्ट प्रति दिन हुआ, 15 मई को 95000 टेस्ट और 21 अगस्त को हम 10 लाख टेस्ट प्रति दिन होने का लैंडमार्क कायम हुआ।

भारत में कब मिलेगी वैक्सीन?

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, जहां तक ​​स्पुतनिक-5 वैक्सीन (रूस में विकसित COVID-19 वैक्सीन) का संबंध है, भारत और रूस बात कर रहे हैं। कुछ प्रारंभिक जानकारी साझा की गई है। मैं ये नहीं कहूंगा कि युवा या बुजुर्ग लोग बल्कि गैर-जिम्मेदार, कम सतर्क लोग जो मास्क नहीं पहन रहे हैं भारत में महामारी को चला रहे हैं।

Share this article
click me!