केन्द्रीय मंत्री की शिवसेना को सलाह, डिप्टी सीएम पद से कर लें संतोष

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को शिवसेना को सलाह दी कि वह केंद्र और राज्य में अतिरिक्त मंत्रियों के पद ले ले और बदले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद लेने की अपनी मांग छोड़ दे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2019 2:36 PM IST

मुंबई. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को शिवसेना को सलाह दी कि वह केंद्र और राज्य में अतिरिक्त मंत्रियों के पद ले ले और बदले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद लेने की अपनी मांग छोड़ दे। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने यह भी कहा कि शिवसेना को मुख्यमंत्री पद की अपनी मांग को ‘‘ज्यादा नहीं खींचना चाहिए’’ और उसे उप मुख्यमंत्री पद लेने के लिए सहमत हो जाना चाहिए।

मुझे नहीं लगता शिवसेना को मुख्यमंत्री पद मिलेगा
शिवसेना और उसकी वरिष्ठ सहयोगी भाजपा के बीच सरकार बनाने के लिए तकरार चल रही है। शिवसेना सत्ता में 50:50 फीसदी की भागीदारी की मांग कर रही है जिसमें मुख्यमंत्री पद का आधा कार्यकाल शामिल है। अठावले ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘‘मुझे नहीं लगता कि शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद मिलेगा। लेकिन वे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट के ज्यादा विभाग और केंद्र में एक अतिरिक्त मंत्री पद ले सकते हैं।’’

उन्होंने कहा ‘‘अगर राज्य में (सरकार बनाने को ले कर चल रहा गतिरोध दूर न होने की स्थिति में) फिर से चुनाव होते हैं तो यह भाजपा शिवसेना के लिए बड़ा नुकसान होगा। भाजपा को भी शिवसेना की मांग पर विचार करना चाहिए। अठावले ने कहा ‘‘शिवसेना का (सरकार बनाने के लिए) कांग्रेस राकांपा के साथ जाना भी अच्छा नहीं लगेगा।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!