बुधवार को बांदा पहुंचे अखिलेश यादव ने सरकार के उपमुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का गरीबों को लूटने और अमीरों की जेब भरने का एजेंडा है, उन्होंने हमेशा अमीर वर्ग को फायदा पहुंचाने का काम किया है।
बांदा: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP VIdhansabha Election 2022) को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। बुधवार को बांदा पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार के उपमुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का गरीबों को लूटने और अमीरों की जेब भरने का एजेंडा है, उन्होंने हमेशा अमीर वर्ग को फायदा पहुंचाने का काम किया है। आगामी चुनावों में कोई रथ यात्रा या नया मंत्र भाजपा की मदद करने वाला नहीं है। बता दे कि डिप्टी सीएम केशव मौर्या (Keshav Maurya) ने ट्वीट कर लिखा था कि अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।
अखिलेश यादव अपने तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होने सपसे पहले बांदा पहुंच कर बहुचर्चित अमन हत्याकांड को लेकर अनशन पर बैठे अमन के माता-पिता से मुलाकात की और प्रदेश सरकार से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की। बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने मृतक अमन त्रिपाठी की मां से मुलाकात की थी और प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की थी। अखिलेश यादव अपने तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर हैं। जहां वह सबसे पहले बांदा पहुंचे। यहां उन्होंने विजय रथ यात्रा की शुरुआत की और जनसभा को संबोधित किया।
भाजपा सरकार की होगी बुरी हार- अखिलेश
अखिलेश यादव ने जनसभा में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वादा खिलाफी करती है, जनता को गुमराह करती है। इस सरकार में किसानो को खाद और बीज तक नहीं मिल पा रहा है। यह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनपर इतने मुकदमें हैं। उन्होंने अपने मुकदमे वापिस ले लिए। भाजपा सरकार की ऐसी हार होगी कि उन्होंने ऐसी हार कभी नहीं देखी होगी।
अखिलेश ने सरकार को बताया फेल, बोले- खुद पर दर्ज मुकदमें वापस लेने वाले योगी पहले मुख्यमंत्री