डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर तंज, कहा- बरसाती मेंढक हैं अख‍िलेश

केशव प्रसाद मौर्य ने बाराबंकी की एक रैली में अख‍िलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, 'अखिलेश यादव कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने कुछ काम नहीं किया, अखिलेश जी जब घर से निकलेंगे तब कुछ दिखाई देगा ना' चुनाव आया तो बरसाती मेंढक की तरह निकल कर सामने आ जाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 4:22 AM IST / Updated: Dec 05 2021, 09:57 AM IST

बाराबंकी: यूपी व‍िधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। यूपी के डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav maurya) समाजवादी पार्टी के मुख‍िया और पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव (akhilesh yadav ) पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने बाराबंकी की एक रैली में अख‍िलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, 'अखिलेश यादव कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने कुछ काम नहीं किया, अखिलेश जी जब घर से निकलेंगे तब कुछ दिखाई देगा ना' चुनाव आया तो बरसाती मेंढक की तरह निकल कर सामने आ जाते हैं।

'2017 का आंकड़ा दोहरा नहीं पाएंगे' 
2022 में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनाव में मिली सीटों का आंकड़ा भी नहीं दोहरा पाएगी। उन्होंने कांग्रेस को फोटो खिंचवाने वाले नेताओं की पार्टी बताया। डिप्टी सीएम ने कहा, 'जब इन तीनों की सरकार (एसपी, बीएसपी और कांग्रेस) केंद्र और प्रदेश में थी तो जनता त्रस्त थी। केंद्र से जनता के नाम से आने वाले पैसे की ये लोग दलाली खा जाते थे। यह सब दलाल हैं, इनके नेता भी दलाल हैं बीजेपी ने ये दलाली बंद की है।' 

Latest Videos

अखिलेश अपनी पार्टी का चुनाव निशान AK-47 रख लें
बाराबंकी जिले की जैदपुर विधानसभा स्थित सिद्धौर कस्बे में शनिवार को चुनावी जनसभा में केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को अपनी पार्टी का चुनाव निशान AK-47 रखने की सलाह दे डाली। इससे पहले केशव ने अखिलेश यादव और विपक्षी दल के नेताओं को टारगेट करते हुए कहा था क‍ि मैं पूछना चाहता हूं कि वो बताएं की मथुरा में श्री कृष्ण के मंदिर बनने का विरोध करते हैं कि समर्थन करते हैं। 

भाजपा ही होगी बुरी हार: अखिलेश
अखिलेश यादव ने बुधवार को बांदा में जनसभा के दौरान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वादा खिलाफी करती है, जनता को गुमराह करती है। इस सरकार में किसानो को खाद और बीज तक नहीं मिल पा रहा है। यह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनपर इतने मुकदमें हैं। उन्होंने अपने मुकदमे वापिस ले लिए। भाजपा सरकार की ऐसी हार होगी कि उन्होंने ऐसी हार कभी नहीं देखी होगी।

डिप्टी CM केशव मौर्या पर अखिलेश का पलटवार, कहा- BJP का गरीबों को लूटने और अमीरों की जेब भरने का एजेंडा

अखिलेश के बाद मायावती ने डिप्टी CM के बयान पर किया पलटवार, कहा- हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति से जनता सावधान रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी ने शेयर किया मुख्यमंत्री आतिशी का कान भरने वाला वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'