योगी सरकार के फ्री राशन वितरण पर नरेश के बिगड़े बोल, कहा- राशन बेच कर 'मूड' बनाते हैं लोग

नरेश अग्रवाल ने कहा कि योगी जी ने राशन दोगुना कर दिया है, 60- 65 किलो गेहूं और चावल मिलने लगा है, हमने कहा इतना कहां खाएंगे, थोड़ा बाजार में भी बीच लेंगे,उस रुपए में बच्चों के लिए कपड़े और सामान ले आएंगे और कभी कभी मूड ही बना लेंगे। 

हरदोई: दलित सम्मेलन में पहुंचे भाजपा नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) ने बेतुका बयान दिया है मंच से बोलते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि योगी (Yogi Adityanath) जी ने राशन दोगुना कर दिया है, 60- 65 किलो गेहूं और चावल मिलने लगा है, हमने कहा इतना कहां खाएंगे, थोड़ा बाजार में भी बीच लेंगे,उस रुपए में बच्चों के लिए कपड़े और सामान ले आएंगे और कभी कभी मूड ही बना लेंगे। साथ ही सपा बसपा और कांग्रेस पर हमलावर नरेश अग्रवाल ने अपना दल को भी निशाने पर लिया और एक जाति की पार्टी करार दिया। नरेश अग्रवाल ने दलितों को लुभाने के लिए कहा कि लोग उन्हें नरेश पासी भी कहते हैं, इस दौरान उन्होंने दलित बनने का तरीका भी बताया।

नरेश ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

Latest Videos

नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार के साथ सभी जातियां हैं हमारी पार्टी के साथ सभी जातियां हैं, एक जाति की समाजवादी पार्टी ,एक जाति की बसपा और बसपा में जाति के साथ रुपया भी जोड़ लो बिना लक्ष्मी जी के वहां टिकट भी नहीं मिलता, कांग्रेस भी लुप्त हो गई ढूंढी जा रही है कहां है कौन से गड्ढे में कांग्रेस,अपना दल,पराया दल हमें नहीं पता कहां है, तो एक-एक जाति की पार्टी क्या सरकार बना लेगी।


यह मानकर चलना कि मुसलमान का नेता कभी मुसलमान नहीं होता है,मुसलमान का नेता हरदम हिंदू होता है,तो पासी का नेता पासी होगा अरे हमारी कौम ही कहां है, हमें तो नरेश पासी लोगों ने पहले से बुलाया है, हमने कहा बुलाओ हमने एक से पूछा कि कैसे पासी बनेंगे तो उन्होंने कहा कि चारपाई के नीचे लेट जाना पासी लोग आएंगे पानी से नहाएंगे उस पास पानी से तुम नहा लेना तो पासी बन जाएंगे, हमने पूछा कि पक्के कैसे बने हमें बताया गया चारपाई पर लेट कर पासी नहायेगा तुम नीचे लेट जाना और पानी से नहाना बन जाओगे पासी हमने कहा यह भी मंजूर है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah