लखनऊ : यूपी में सभी चरणों का मतदान खत्म हो गया है। अब 10 मार्च को नतीजे आएंगे। सोमवार को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले गए। 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हुआ। जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) और आसपास के जिले शामिल है। 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। इस चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के 7 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर वाराणसी के शिवपुर, स्टांप और निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर, पर्यटन और संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण, आवास और शहरी नियोजन मंत्री गिरीश यादव जौनपुर सदर सीट, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर की मड़िहान, सहकारिता राज्य मंत्री संगीता यादव बलवंत गाजीपुर सदर और राज्य मंत्री संजीव गोंड सोनभद्र की ओबरा सीट से चुनाव मैदान में हैं। वहीं वन और पर्यावरण विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी सीट से उम्मीदवार हैं, वो अब सपा में शामिल हो चुके हैं। 2017 में इन 54 सीटों में से भाजपा और उसके सहयोगियों अपना दल (एस) और सुभासपा को कुल 36 सीट मिली थीं। इनमें भाजपा को 29, अपना दल (एस) को चार और सुभासपा को तीन सीटें मिली थी। सपा को 11, बसपा को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी।

06:11 PM (IST) Mar 07
उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया है। थोड़ी देर में यूपी के साथ उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे कि कहां किसकी सरकार बन रही है। उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा की योगी सरकार के सामने अखिलेश ने साइकिल दौड़ाने की भरसक कोशिश की है। बीजेपी के तीन मंत्रियों को भी तोड़ा। तो देखना है कि इन तीन मंत्रियों के आने और लंबी जद्दोजहद करने के बाद सपा को क्या मिल रहा है। भाजपा की योगी रथ इस बार क्या 300 के दावे पर पहुंच रहा है।
06:05 PM (IST) Mar 07
चंदौली में सबसे ज्यादा 59.59% मतदान
वाराणसी में शाम 5 बजे तक 52.79% मतदान
आजमगढ़ में शाम 5 बजे तक 52.34% वोटिंग
गाजीपुर में शाम 5 बजे तक 53.67% वोटिंग
जौनपुर में शाम 5 बजे तक 53.61% मतदान
मऊ में शाम 5 बजे तक 55.04% वोटिंग
मिर्जापुर में शाम 5 बजे तक 54.93% मतदान
भदोही में शाम 5 बजे तक 54.31% मतदान
सोनभद्र में शाम 5 बजे तक 56.95% वोटिंग
06:01 PM (IST) Mar 07
यूपी में आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया है। अब सिर्फ लाइन में लगे मतदाता ही वोट दे रहे हैं। शाम 5 बजे तक 54.18% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा चंदौली में 59.59% वोटिंग हुई। जबकि आजमगढ़ में सबसे कम 52.34% वोटिंग हुई है। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
05:47 PM (IST) Mar 07
आखिरी चरण के मतदान में चंद मिनट का वक्त बचा है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मिर्जापुर विधानसभा 396 के बूथ संख्या 311 पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं, वोट नहीं डालने दे रहे हैं गेट से भगा दे रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
05:24 PM (IST) Mar 07
384 पिण्डरा- 53.4%
385 अजगरा- 52.1%
386 शिवपुर- 55.7%
387 रोहनिया- 52.6%
388 वाराणसी उत्तरी- 52.8%
389 वाराणसी दक्षिणी- 53.2
390 वाराणसी कैण्ट- 48.5%
391 सेवापुरी- 55.3%
05:15 PM (IST) Mar 07
आजमगढ़ की अतरौलिया विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संग्राम यादव भीलमपुर छपरा में बूथ पर हाथ जोड़कर पहुंचे और अंदर चले गए। उनके ऐसा करने पर विरोध शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाया कि पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर संग्राम यादव प्रचार कर रहे हैं जो कि गलत है। इतना ही नहीं उनका कहना था कि इससे पहले कभी भी संग्राम यादव ने वोट नहीं मांगा, यही कारण है कि अब उनका विरोध हो रहा है।
05:02 PM (IST) Mar 07
यूपी में आखिरी चरण के मतदान में अब सिर्फ एक घंटे का मतदान बचा है। शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी। इसके बाद सिर्फ लाइन में लगे मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। योगी सरकार के 7 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है।
04:48 PM (IST) Mar 07
सातवें और आखिरी चरण में पूर्वांचल में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक 46.40% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा चंदौली में 50.79% वोटिंग हुई। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबसे कम 43.76% वोटिंग हुई। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को सभी सीटों के नतीजे आएंगे।
04:14 PM (IST) Mar 07
आखिरी चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी और आसपास के जिले शामिल है। इस चरण में पीएम मोदी के जादू का असर देखने को मिल सकता है। योगी सरकार के सात मंत्रियों समेत मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे, भदोही में विजय मिश्र और जौनपुर में धनंजय सिंह जैसे बाहुबलियों की भी परीक्षा है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां जाति फैक्टर बहुत मायने रखता है।
04:01 PM (IST) Mar 07
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सारनाथ शहर उत्तरी के बूथ सेंट मेरिज स्कूल पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध होने लगा जिसपर नोकझोंक शुरू हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली। चौकी प्रभारी पुरानापुल पहुंचे और सभी को समझाकर मामला शांत कराया। उन्होंने हिदायत भी दी कि किसी भी पार्टी का झंडा मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है।
03:41 PM (IST) Mar 07
चंदौली-50.79%
जौनपुर-47.18%
वाराणसी-43.67%
मऊ-46%
आजमगढ़- 42.28%
भदोही-47.49%
सोनभद्र-49.84%
गाजीपुर-46.28%
मिर्जापुर-44.66%
03:39 PM (IST) Mar 07
यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है। 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है। मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा के दांती गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सड़क और पानी फिर मतदान। आला अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं, अभी सफलता नहीं मिली है। गांव में 3500 मतदाता हैं।
03:35 PM (IST) Mar 07
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जौनपुर की 370 मड़ियाहूं विधानसभा के बूथ संख्या 138 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग। जौनपुर की जौनपुर विधानसभा 366 के बूथ संख्या 273 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।
03:11 PM (IST) Mar 07
यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है। 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि हम फिर से 5 साल एक ऐसी सरकार देंगे जो रोज़गार, विकास, समस्या का समाधान और उत्तर प्रदेश के अंदर कारोबार को बढ़ाने का कार्य करेगी।
02:56 PM (IST) Mar 07
वाराणसी में यूक्रेन से वापस लौटी कृतिका ने मतदान किया। वह दो दिनों पहले ही यूक्रेन से वापस लौटी है। कैंट विधान सभा क्षेत्र की रहने वाली कृतिका यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में फंस गई थी। कृतिका ने बताया कि यूक्रेन के हालात काफी डरावने थे। पाकिस्तान के छात्र भी भारत के झंडे लेकर यूक्रेन से बाहर निकले।
02:46 PM (IST) Mar 07
यूपी में सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है। 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान युवाओं का जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है। फर्स्ट टाइम वोटर्स वोट देकर काफी खुश नजर आए। सुनिए पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बेटियों ने वोट देने के बाद क्या बोला...
02:28 PM (IST) Mar 07
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें तथा अंतिम चरण के मतदान में सोमवार को मऊ में फर्जी मतदान का मामला सामने आने पर पुलिस एक्टिव हो गई। मऊ के कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल लतीफ नोमानी कालेज में बने मतदान केन्द्र में फर्जी मतदान की तैयारी में लगे चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
02:23 PM (IST) Mar 07
चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे पोलिंग बूथ पर भगदड़ की स्थिति बन गई। मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। मधुमक्खियों के हमले में 12 लोग घायल हो गए हैं। चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान बाधित रहा।
02:12 PM (IST) Mar 07
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 401 के बूथ नंबर 165, 166 पर बीजेपी कार्यकर्ता सरकारी गाड़ियों से घूम कर प्रचार कर रहे हैं। जौनपुर जिले की जफराबाद विधानसभा 371 के बूथ नंबर 226 पर पप्पू चौहान बीजेपी के प्रधान हैं, मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के बूथ संख्या 43, 44 और 45 पर तैनात सब इंस्पेक्टर हरीश भारद्वाज बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सपा के वोटरों को धमका रहा हैं, वोट नहीं डालने दे रहे।
02:03 PM (IST) Mar 07
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ संख्या 11, 12 शेरपुर में बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां फाड़ रहे हैं, मतदान करने से रोक रहे हैं। मऊ की मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा 355 पर मतदाताओं के घरों पर बीजेपी कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर खड़े हैं, मतदान नहीं करने दे रहे हैं। गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ नंबर 4,5,6 पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां फाड़ रहे हैं। वोटिंग नहीं करने दे रहें। कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज विधानसभा कैंट वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी की फोटो लगी पर्ची बांटी जा रही है, जोकि नियम विरुद्ध है।
01:52 PM (IST) Mar 07
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा-395 के बूथ नंबर-91 पर अपना दल के कार्यकर्ता बूथ के अंदर टोपी लगा कर बैठे हैं, मतदान करने से रोक रहे और धमका रहे हैं। वाराणसी की पिंडरा विधानसभा-384 के बूथ संख्या 91, 92, 93 और 94 पर बीएलओ पर्चियों को बटवा रहे हैं जिसमें भाजपा प्रत्याशी की फोटो लगी है। वाराणसी शहर उत्तरी-388 के पोलिंग बूथों पर भाजपा उम्मीदवार वाली पर्ची लेकर बूथ के अंदर जा रहे हैं। आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा 344 के बूथ संख्या 64 पर बूथ के अंदर बैठे मतदान अधिकारी मतदाताओं से बीजेपी के लिए वोट करने को कह रहे हैं।
01:46 PM (IST) Mar 07
आजमगढ़- 34.63 प्रतिशत
भदोही- 35.59 प्रतिशत
चंदौली- 38.43 प्रतिशत
गाजीपुर- 33.71 प्रतिशत
जौनपुर- 35.80 प्रतिशत
मऊ- 37.08 प्रतिशत
मिर्जापुर- 38.10 प्रतिशत
सोनभद्र- 35.87 प्रतिशत
वाराणसी- 33.62 प्रतिशत
01:34 PM (IST) Mar 07
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि आजमगढ़ विधानसभा-347 के बूथ संख्या-357 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। जौनपुर जिले की जौनपुर विधानसभा-366 के बूथ संख्या-243 पर पीठासीन अधिकारी एवं गांव के प्रधान फर्जी वोट डलवा रहे हैं। सपा ने दूसरे ट्वीट में लिखा है- जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा-367 के बूथ संख्या- 37, 38 पर जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह के लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और दलित समाज के लोगों को धमका रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
01:23 PM (IST) Mar 07
384 पिण्डरा - 34.2%
385 अजगरा - 33.78%
386 शिवपुर- 34.8%
387 रोहनिया- 34.5%
388 वाराणसी उत्तरी- 34.9%
389 वाराणसी दक्षिणी- 32.2%
390 वाराणसी कैण्ट- 29.6%
391 सेवापुरी- 35%
01:15 PM (IST) Mar 07
यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है। 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वाराणसी में शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र अपना वोट डालने पहुंचे। उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और मतदान करें क्योंकि हर एक वोट बेहद कीमती है।
12:56 PM (IST) Mar 07
यूपी की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इनमें दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, , सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, मऊ, मोहम्मदाबाद जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी शामिल हैं।
12:46 PM (IST) Mar 07
चुनाव के अंतिम चरण में योगी सरकार के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं। इसके अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और बीजेपी का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे।
12:37 PM (IST) Mar 07
जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा के चतुर्भुजपुर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। बारिश का पानी भरने से रास्ता रुकने और गांव में विकास न होने से ग्रामीण नाराज हैं। जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन को लगी। आला अधिकारी गांव पहुंच गए। एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। सीओ ने ग्रामीणों को बताया कि अगर आप किसी को वोट नहीं देना चाहते तो नोटा का बटन दबा सकते हैं, जिसके बाद मतदाता बूथ तक पहुंचे।
12:25 PM (IST) Mar 07
वाराणसी में कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों में हुई तीखी नोकझोंक हुई है। अपने समर्थकों के साथ बूथ में जा रहे नीलकंठ तिवारी को पुलिसकर्मी ने रोका, जिसके बाद वे भड़क गए। नीलकंठ तिवारी ने पुलिसकर्मियों के मान मनौव्वल के बाद माने और वहां से चले गए।
12:07 PM (IST) Mar 07
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि, समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे। पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया। वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए।
11:57 AM (IST) Mar 07
यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इस बची समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा है कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है। कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा।
11:46 AM (IST) Mar 07
आजमगढ़- 20.06 प्रतिशत
चंदौली- 23.51 प्रतिशत
गाजीपुर- 20.05 प्रतिशत
जौनपुर- 21.83 प्रतिशत
मऊ- 24.69 प्रतिशत
मिर्जापुर- 23.46 प्रतिशत
सोनभद्र- 19.45 प्रतिशत
वाराणसी- 21.19 प्रतिशत
भदोही- 22.26 प्रतिशत
11:42 AM (IST) Mar 07
जौनपुर के मल्हनी विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह ने पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पीठासीन अधिकारी एक जाति विशेष होने के कारण एक पार्टी को फायदा पहुंचा रहे हैं। मामला सिरसी बूथ संख्या 56 का है। धनंजय सिंह ने जोनल मजिस्ट्रेट से शिकायत की है।
11:30 AM (IST) Mar 07
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने कहा, मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है। विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है।
11:25 AM (IST) Mar 07
यूपी में आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा है कि 10 तारीख को EVM बताएगा कि जनता के साथ किसका विश्वास है। ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है। ये चुनाव भाजपा के पक्ष में दिखाई देता है।
11:17 AM (IST) Mar 07
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा करते हुए कहा, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे।
11:09 AM (IST) Mar 07
सपा ने अपने ट्विटर पर एक एक तस्वीर डालकर लिखा है- 'मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा-395 के बूथ नंबर-91 पर अपना दल के कार्यकर्ता बूथ के अंदर टोपी लगा कर बैठे हैं। मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं, धमका रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
10:56 AM (IST) Mar 07
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में आज शाम चुनाव खत्म हो जाएंगे। सबसे ज्यादा सात चरण उत्तर प्रदेश में हुए। आज वहां आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है। वोटिंग खत्म होते ही 7 मार्च शाम से एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे कि कहां किसकी सरकार बन रही है। उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा की योगी सरकार के सामने अखिलेश ने साइकिल दौड़ाने की भरसक कोशिश की है। बीजेपी के तीन मंत्रियों को भी तोड़ा। तो देखना है कि इन तीन मंत्रियों के आने और लंबी जद्दोजहद करने के बाद सपा को क्या मिल रहा है। भाजपा की योगी रथ इस बार क्या 300 के दावे पर पहुंच रहा है।
10:44 AM (IST) Mar 07
वाराणसी में कई बूथों पर EVM खराबी की शिकायत लगातार मिल रही है। डीएम कौशल राज शर्मा की निगरानी में खराबी को दूर करने का काम किया जा रहा है। जहां से भी शिकायत मिल रही है, वहां सुधार किया जा रहा है। कई बूथों पर कुछ देर के लिए मतदान बाधित है।
10:30 AM (IST) Mar 07
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा, वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर भी लोग आधार कार्ड या कोई अन्य आइडी कार्ड लेकर वोट डालने पहुंच रहे हैं जो कि पूरी तरह ग़लत है। वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर कोई भी वोट नहीं डाल सकेगा। सोशल मीडिया पर जो भ्रामक खबर फ़ैलाई जा रही है उसका कोई आधार नहीं है।