गाजीपुर के जमानियां विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। मिलन मैरेज हाल के पास प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले नुक्कड़ सभा संबोधन के दौरान चुनाव आयोग की बीएसटी टीम वीडियो बना रही थी।
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह (Om Prakash Singh) के गनर समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दिलदारनगर थाना (Dildarnagar Police Station) में दर्ज हुआ है। आरोप है कि इनलोगों ने चुनाव आयोग (Election Commission) की बीएसटी टीम (BST Team) के साथ अभद्रता की है। साथ ही जबरिया वीडियो फुटेज डिलीट करने का भी आरोप लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर (Gazipur) के जमानियां विधानसभा क्षेत्र (Zamania Vidhan sabha constituency) में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। मिलन मैरेज हाल के पास प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले नुक्कड़ सभा संबोधन के दौरान चुनाव आयोग की बीएसटी टीम वीडियो बना रही थी। आरोप है कि उसी दौरान पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के लोग बीएसटी टीम से उलझ गए। आरोप है कि पूर्व मंत्री का गनर राजेश यादव वगैरह टीम से उलझ गए। टीम से उलझते हुए बनाए गए वीडियो को भी जबरिया डिलीट करा दिया।
टीम ने दर्ज कराया केस
चुनाव आयोग की बीएसटी टीम ने कांस्टेबल राजेश यादव व अन्य लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। तहरीर के मुताबिक दिलदारनगर थाने में आईपीसी की धारा 171F, 342, 353, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा कांस्टेबल राजेश यादव की इस हरकत को लेकर विभाग ने उच्चाधिकारियों को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
जमानियां विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार हैं ओम प्रकाश सिंह
जमानियां विधानसभा सीट से ओम प्रकाश सिंह चुनाव मैदान में हैं। ओम प्रकाश सिंह दिलदारनगर से कई बार विधायक रह चुके हैं। दिलदारनगर विधानसभा सीट 2012 के नए परिसीमन के बाद जमानियां सीट के रूप में अस्तित्व में आया है। मुस्लिम बहुल क्षेत्र माने वाले इस क्षेत्र में ओम प्रकाश सिंह भाग्य आजमा रहे हैं। बीजेपी ने उनके खिलाफ सजातीय उम्मीदवार मैदान में उतारा है। जबकि बसपा व कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें:
यूपी चुनाव: मयंक जोशी बोले- ब्राह्मण होने की वजह से नहीं मिला टिकट, सोच समझकर लिया निर्णय