Published : Feb 27, 2022, 07:31 AM ISTUpdated : Feb 27, 2022, 07:08 PM IST

UP Chunav 2022 Live 5 Phase : पांचवे चरण की वोटिंग खत्म, चित्रकूट में सबसे ज्यादा, प्रतापगढ़ में सबसे कम मतदान

सार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Up Chunav 2022) के पांचवें चरण का मतदान खत्म हो गया है। अब सिर्फ लाइन में ही लगे मतदाता वोट दे रहे हैं। 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हुई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya), सिद्धार्थनाथ सिंह समेत योगी सरकार के कई प्रमुख मंत्रियों और सियासी दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से तो इलाहाबाद पश्चिम से मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सीट से समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री चुनावी मैदान में थे। प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डॉ.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2017 के चुनाव की बात करें तो जिन 61 सीटों पर रविवार को मतदान हुआ उनमें से भाजपा (BJP) ने 50 सीटें जीती थी। जबकि सपा (SP) ने 5, बसपा (BSP) ने 3, कांग्रेस (Congress) ने एक और दो सीट निर्दलियों ने जीती थी। 

UP Chunav 2022 Live 5 Phase : पांचवे चरण की वोटिंग खत्म, चित्रकूट में सबसे ज्यादा, प्रतापगढ़ में सबसे कम मतदान

05:55 PM (IST) Feb 27

शाम पांच बजे तक 53.93 प्रतिशत मतदान

अयोध्या में 58.01 प्रतिशत
अमेठी में 52.82 प्रतिशत
चित्रकूट में 59.50 प्रतिशत
गोंडा में 54.21 प्रतिशत
कौशांबी में 56.96 प्रतिशत 
प्रतापगढ़ में 50.20 प्रतिशत
प्रयागराज में 51.29 प्रतिशत
रायबरेली में 56.06 प्रतिशत
श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत 
सुल्तानपुर में 54.91 प्रतिशत
बहराइच में 54.68 प्रतिशत 
बाराबंकी में 54.75 प्रतिशत

05:44 PM (IST) Feb 27

चित्रकूट में 59.64 प्रतिशत मतदान

शाम पांच बजे तक चित्रकूट में 59.64 फीसदी मतदान हुआ है। 236-चित्रकूट विधानसभा सीट पर 62.27 फीसदी जबकि मानिकपुर-237 विधानसभा सीट पर 56.72 फीसदी वोट पड़े हैं। आखिरी घंटे का मतदान जारी है। शाम 6 बजे मतदान खत्म हो जाएगा। इसके बाद सिर्फ लाइन में खड़े वोटर्स ही वोट दे पाएंगे।
 

05:35 PM (IST) Feb 27

अयोध्या में पांच बजे तक 56.9% मतदान

271 रूदौली - 57.00%
273 मिल्कीपूर - 56.12%
274 बीकापुर- 58.45%
275 अयोध्या - 54.50%
276 गोसाईगंज - 58.47%

05:11 PM (IST) Feb 27

पोलिंग बूथ से 10 मीटर दूर धमाका

यूपी में पांचवे चरण का मतदान जारी है। वोटिंग के बीच प्रयागराज में अतीक अहमद के इलाके करेली में वोटिंग के बीच धमाका हुआ है। एक साइकिल पर सवार होकर चचेरे भाई संजय और अर्जुन बाजार जा रहे थे। साइकिल के हैंडल पर एक झोला था। रास्ते में अचानक साइकिल के सामने बाइक सवार आ गया। अर्जुन साइकिल पर नियंत्रण खो बैठा और वह झोले पर गिरा। इसी बीच झोले में धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई। संजय को मामूली चोटें आईं हैं। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि झोले में कौन सा विस्फोटक था। इसका चुनाव से संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। जहां धमाका हुआ है वहां से 10 मीटर पर बूथ पर वोटिंग चल रही थी।

05:01 PM (IST) Feb 27

आखिरी घंटे का मतदान

यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। वोटिंग में आखिरी घंटे का वक्त और बचा है। पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। उसके बाद सिर्फ लाइन में खड़े वोटर्स ही वोट डाल पाएंगे। दोपहर तीन बजे तक 46.28  प्रतिशत मतदान हुआ है। 
 

04:46 PM (IST) Feb 27

सपा पर सीएम योगी का निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी के लोग परेशान हैं कि इतने सारे काम करने के लिए हमारे पास पैसा कहां से आ रहा है। मैंने कहा कि एक तो नीयत साफ होनी चाहिए और दूसरा हमने एक यंत्र विकसित किया है जो सड़क भी बनाता है, माफिया के ऊपर भी चलता है।
 

04:28 PM (IST) Feb 27

यूपी में शांतिपूर्ण मतदान

यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। अयोध्या, प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में वोट डाले जा रहे हैं। तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।

04:08 PM (IST) Feb 27

फर्जी वोटिंग की शिकायत

समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। सपा की तरफ से चुनाव आयोग से शिकायत की गई है कि यहां के विधानसभा  246 के बूथ संख्या 368, 367 पर फर्जी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन इसको लेकर संज्ञान लें।

 

03:59 PM (IST) Feb 27

3 बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान

अमेठी में 46.35 प्रतिशत 
अयोध्या में 50.60 प्रतिशत
बहराइच में 48.66 प्रतिशत
बाराबंकी में 45.55 प्रतिशत वोटिंग
चित्रकूट में 51.67 प्रतिशत 
गोंडा में 46.70 प्रतिशत वोटिंग
कौशांबी में 48.70 प्रतिशत 
प्रतापगढ़ में 44.26 प्रतिशत
प्रयागराज में 42.29 प्रतिशत
रायबरेली में 46.86 प्रतिशत वोटिंग
श्रावस्ती में 49.38 प्रतिशत
सुल्तानपुर में 46.47 प्रतिशत

03:45 PM (IST) Feb 27

अमेठी-कौशांबी में मतदान प्रतिशत

अमेठी में 46.35 प्रतिशत मतदान
विधानसभा गौरीगंज- 49.47%
विधानसभा अमेठी- 43.9%
विधानसभा जगदीशपुर- 42.6%
विधानसभा तिलोई- 49.7%
सलोन विधान सभा में 3 बजे तक 46.86%

कौशांबी में तीन बजे तक 48.70% वोटिंग
सिराथू विधानसभा में 48.3 प्रतिशत
मंझनपुर विधानसभा में 50.02% मतदान 
चायल विधानसभा में 47.67% मतदान

03:18 PM (IST) Feb 27

3 बजे तक अयोध्या में 50 फीसदी वोटिंग

271 रूदौली - 52.45%
273 मिल्कीपूर - 51.84%
274 बीकापुर- 51.53%
275 अयोध्या - 49.40%
276 गोसाईगंज - 52.06%

03:07 PM (IST) Feb 27

सपा की चुनौती

सपा को साल 2012 जैसे परिणाम की उम्मीद है। पार्टी इस बार चुनाव में जीत का दावा कर रही है। पांचवे चरण में जहां-जहां वोटिंग हो रही है, उनमें से 2012 में सपा ने 61 में से 41 सीटें जीतीं थीं। 2017 में कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के कारण सपा 61 में से 46 सीटों पर मैदान में उतरी। उसे सिर्फ पांच सीटों पर ही जीत मिली।  इनमें कुछ सीटें तो सपा थोड़े बहुत अंतर से हारी थी। 
 

02:54 PM (IST) Feb 27

48 सीटिंग MLA चुनावी मैदान में

पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। इस चरण में 61 सीटों पर मतदान हो रहा है। 48 सीटिंग विधायक इस बार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। 2017 में इन 61 में से भाजपा ने 50 सीटें जीती थी। समाजवादी पार्टी के खाते में पांच, बसपा को तीन, कांग्रेस ने एक और दो सीट निर्दलीयों ने जीती थी। 
 

02:44 PM (IST) Feb 27

डेढ़ घंटे में EVM से जुड़ी 26 से ज्यादा शिकायतें

यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, बाराबंकी समेत मतदान वाले जिलों में वोट डालने के लिए मतदाता लंबी-लंबी कतार में लगे हैं। प्रयागराज, अयोध्या, प्रतापगढ़ समेत 50 से ज्यादा बूथ पर ईवीएम में गड़बडी के चलते वोटिंग बाधित हुआ। समाजवादी पार्टी ने डेढ़ घंटे में ईवीएम से जुड़ी 26 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से की है।

02:35 PM (IST) Feb 27

सिद्धार्थ नाथ सिंह पर धमकी देने का आरोप

प्रयागराज जिले की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा-261 के बूथ संख्या 179,180,181, 182,183 पर कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह पर समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। सपा का कहना है कि सिद्धार्थनाथ सिंह मतदाताओं को मतदान से रोक रहे हैं।

 

02:22 PM (IST) Feb 27

पहले धोबी फिर राजा-रानी करते हैं वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। अमेठी के प्राइमरी स्कूल में बूथ नंबर 52 की परंपरा काफी दिलचस्प है। बताया जाता है कि वहां पर पहले धोबी पंचम वोट करते हैं। उसके बाद राजा और फिर रानी वोट करती हैं। इस बार भी उसी परंपरा का पालन किया गया। बता दें कि बीजेपी ने इस बार अमेठी से महाराजा संजय सिंह को टिकट दिया है। उनके सामने सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी खड़ी हैं। गायत्री प्रजापति मौजूदा समय में रेप के आरोप में में जेल में हैं। 


 

02:12 PM (IST) Feb 27

चौकी इंचार्ज और एजेंट में विवाद

यूपी चुनाव के बीच बाराबंकी में नगर कोतवाली की सोमैय्या चौकी के ढकौली पोलिंग बूथ पर मतदान शुरु होते ही हंगामा हो गया। एजेंट ने चौकी इंचार्ज तो चौकी इंचार्ज ने भी एजेंट की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एजेंट को हिरासत में लिया। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज एक पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाया था। जिसका विरोध करने पर चौकी इंचार्ज ने पोलिंग एजेंट ने पिटाई कर दी।

 

01:56 PM (IST) Feb 27

एक बजे तक 34.83 प्रतिशत मतदान

अयोध्या में 38.74 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 39.08 प्रतिशत 
अमेठी में 35.93 प्रतिशत 
बहराइच में 37.25 प्रतिशत 
बाराबंकी में 36.23 फीसदी 
गोंडा में 34.36 फीसदी 
कौशांबी में 37.23 प्रतिशत 
प्रतापगढ़ में 33.59 फीसदी 
प्रयागराज में 30.30 प्रतिशत 
रायबरेली में 33.64 फीसदी
श्रावस्ती में 36.50 प्रतिशत 
सुल्तानपुर में 34.85 फीसदी 

01:50 PM (IST) Feb 27

प्रतापगढ़ में एक बजे तक 33.59% मतदान

विधानसभा सदर - 30.5%       
विधानसभा रामपुरखास - 35.36%
विधानसभा पट्टी -  37.8%
विधानसभा रानीगंज- 34.5% 
विधानसभा विश्वनाथगंज-29.11%
विधानसभा बाबागंज- 36.7%
विधानसभा कुंडा- 34.1%

01:46 PM (IST) Feb 27

चित्रकूट और श्रावस्ती में मतदान प्रतिशत

चित्रकूट में 39.08 प्रतिशत मतदान
चित्रकूट - 40.87%
मऊ-मानिकपुर - 37.1%


श्रावस्ती में 36.56 प्रतिशत वोटिंग
289 भिनगा- 38.81 प्रतिशत
290 श्रावस्ती- 34.32 प्रतिशत

01:43 PM (IST) Feb 27

बाराबंकी में 36.25 प्रतिशत मतदान

कुर्सी - 37.50%
रामनगर -36.90%
बाराबंकी -35.20%
जैदपुर -38.10%
दरियाबाद -34.20% 
रुदौली -33.20%
हैदरगढ़ -35.60%         

01:40 PM (IST) Feb 27

सुल्तानपुर में 34.61 प्रतिशत मतदान

187-इसौली 33.4%
188-सुल्तानपुर 34.9%
189-सदर जयसिंहपुर 37.15%
190-लंभुआ 31.43%
191-कादीपुर 36.25%
 

01:10 PM (IST) Feb 27

EVM में गड़बड़ी की शिकायत

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा 252 की बूथ संख्या 110 पर EVM का बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है। इसके साथ ही VVPAT में भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। 

01:00 PM (IST) Feb 27

बूथ कैप्चरिंग की शिकायत

प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी ने जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। सपा ने शिकायत की है कि कुंडा विधानसभा के नरसिंहपुर बूथ पर जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल मामले में संज्ञान ले। 
 

12:45 PM (IST) Feb 27

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला

पांचवे चरण की वोटिंग के बीच सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले की खबर सामने आ रही है। गुलशन यादव सुबह 11 बजे अपने समर्थकों के साथ में कुंडा पहाड़पुर पर बने मतदान केंद्र पर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ दूर पहले ही 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस घटना ने उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए। हमले का आरोप सपा के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने राया भैया के समर्थकों पर लगाया है। 

 

12:36 PM (IST) Feb 27

यूपी में बदलाव आने वाला है - संजय राउत

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि आदित्य ठाकरे यूपी गए थे। मुझे लगता है कि यूपी में बदलाव आने वाला है। लोगों ने मन बना लिया है। हमने यूपी में जो माहौल देखा है, उसमें कांटे की टक्कर है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जिस तरीके से समर्थन मिल रहा है वो बदलाव का संकेत दिखा रहा है।

12:29 PM (IST) Feb 27

अमेठी में खाना बनाने पर बवाल

अमेठी के भीमी बूथ पर सीओ अर्पित कपूर और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गया है। काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा। जानकारी के मुताबिक बूथ से दूर गांव में खाना बनाया जा रहा था। जब इसको लेकर बवाल हुआ तो ग्रामीण भड़क गए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। जानकारी मिलते ही निरीक्षक विनोद कुमार सिंह और आरओ संजीव कुमार मौर्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने गांव वालों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

12:16 PM (IST) Feb 27

सपा प्रत्याशी का वोट डालते फोटो हुआ वायरल

यूपी चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के बीच प्रयागराज शहर उत्तरी से सपा प्रत्याशी संदीप यादव का वोट डालते हुए फोटो वायरल हुआ। इस फोटो के वायरल होने के साथ ही  हड़कंप मच गया है। फोटो वायरल होने पर सभी ने सवाल किया कि पोलिंग बूथ के भीतर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। इस दशा में संदीप यादव ने मतदान के दौरान यह फोटो किस तरह से ली। फिलहाल इस मामले को लेकर शिकायत होने के बाद जार्ज टाउन पुलिस जांच में जुटी है। 

 

11:57 AM (IST) Feb 27

11 बजे तक 21.39% मतदान

यूपी में पांचवे चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 21.39% मतदान हुआ है। चित्रकूट में सबसे ज्यादा 25.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि बाराबंकी में सबसे कम 18.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर होने के साथ ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। छिटपुट शिकायतों को छोड़ मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। 
 

11:42 AM (IST) Feb 27

अयोध्या में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

271 रूदौली - 25.75%
273 मिल्कीपूर - 24.43%
274 बीकापुर- 25%
275 अयोध्या - 23.10%
276 गोसाईगंज - 23.37%
 

11:29 AM (IST) Feb 27

पीएल पुनिया ने मतदान किया

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बाराबंकी में वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा, बीजेपी सोचती है कि वह कमजोर हो गई है और हार रही है। इसलिए, वे सभी नेताओं प्रचार के लिए लेकर आए। पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सबको चुनाव मैदान में लगा दिया। बीजेपी के नेता कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन लोग लालच में नहीं आएंगे। जनता ने बीजेपी को हराने का फैसला किया है।
 

11:15 AM (IST) Feb 27

दिग्गज नेताओं ने डाले वोट

यूपी में पांचवे चरण का मतदान जारी है।  61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदाताओं का उत्साह जबरदस्त देखने को मिल रहा है। कई दिग्गज नेता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं और जनता से अपील कर रहे हैं कि वे भी घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। दिग्गज नेताओं में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत कई लोगों ने वोट डाले।

 

11:03 AM (IST) Feb 27

EVM खराब होने की शिकायत

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से EVM खराब होने की शिकायत की है। पार्टी की तरफ से ट्वीट किया गया है कि प्रयागराज की शहर पश्चिमी 261 विधानसभा के बूथ संख्या 130 और 132 पर ईवीएम बार-बार बंद होने के कारण मतदान बाधित हो रहा है। विधानसभा-259 के बूथ संख्या-174, 177, 181, 188 पर ईवीएम खराब है। कृपया चुनाव आयोग इसको संज्ञान में लें।
 

10:52 AM (IST) Feb 27

दागी प्रत्याशियों पर दांव

पांचवे चरण में 185 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं। ये आंकड़ा करीब 27% है। गंभीर आपराधिक मामले वाले 141प्रत्याशी हैं। जबकि 685 में से 246 करोड़पति उम्मीदवार हैं। भाजपा के सबसे ज्यादा प्रत्याशी करोड़पति हैं। भाजपा के 52 में से 47, अपना दल (एस) के 7 में से 6 करोड़पति हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के 59 में से 49, बसपा के 61 में से 44 , कांग्रेस के 61 में से 30 और आम आदमी पार्टी के 52 में से 11 उम्मीदवार करोड़पति हैं। 

10:45 AM (IST) Feb 27

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मतदान किया

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के ज्वालादेवी विद्यालय पर उत्तरी विधानसभा के लिए मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि वे घर से निकलें और मतदान करें। हम प्रदेश में 300 से ज़्यादा सीटों के साथ सरकार बना रहे हैं। हम यहां प्रयागराज में 12 में से 12 सीटें जीत रहे हैं।
 

10:26 AM (IST) Feb 27

राजा भैया ने डाला वोट

कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने प्रतापगढ़ में वोट डाला। उन्होंने जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, बहुत अच्छी जीत होने वाली है। कुंडा में हम अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। बता दें कि कुंडा से राजा भैया लगातार 6 बार जीत चुके हैं। सपा ने कभी राजा भैया के बेहद करीबी रहे गुलशन यादव को टिकट दिया है। भाजपा की तरफ से सिंधुजा मिश्रा, बसपा से मो. फहीम और कांग्रेस के योगेश यादव मैदान में हैं।

10:20 AM (IST) Feb 27

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने वोट डाला

यूपी में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। राम नगरी अयोध्या में भी मतदान हो रहा है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 9 बजे तक 9.44 प्रतिशत मतदान हो चुका है। संत समाज भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने भी वोट डाला और लोगों से मतदान की अपील की।


 

10:02 AM (IST) Feb 27

कहां कितने प्रतिशत मतदान

अमेठी - 8.65 प्रतिशत मतदान 
रायबरेली - 7.48 प्रतिशत
सुल्तानपुर - 8.58 प्रतिशत
चित्रकूट - 8.78 प्रतिशत मतदान 
प्रतापगढ़ - 7.75 प्रतिशत
कौशांबी - 11.40 प्रतिशत मतदान
प्रयागराज - 7.07 प्रतिशत
बाराबंकी - 6.20 प्रतिशत
अयोध्या - 9.44 प्रतिशत
बहराइच - 7.51 प्रतिशत
श्रावस्ती - 9.65 प्रतिशत 
गोंडा - 8.29 प्रतिशत मतदान
 

09:43 AM (IST) Feb 27

अयोध्या में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

271 रूदौली - 8.75%
273 मिल्कीपूर - 10%
274 बीकापुर-  9.36%
275 अयोध्या - 8.87%
276 गोसाईगंज - 10.2%
जनपद अयोध्या- 9.436%

09:36 AM (IST) Feb 27

प्रतापगढ़ में 7.72 प्रतिशत मतदान

प्रतापगढ़ में सुबह 9 बजे तक 7.72 प्रतिशत मतदान हुआ। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी  हैं। पांचवे चरण में प्रतापगढ़ के अलावा सुल्तानपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हो रही है।