Up Chunav 2022: BSP कार्यालय के बाहर धरने पर बैठीं सारा सिंह की मां, अमनमणि को टिकट दिए जाने से नाराज

बसपा से उम्मीदवार घोषित होने के बाद से मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला और सारा सिंह की मां इसका विरोध कर रही हैं, जिसको लेकर आज दोनों  लखनऊ में बीएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गयी हैं।

लखनऊ: नौतनवा विधानसभा से निर्दलीय विधायक और सजायाफ्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को बीएसपी में शामिल हो गये जिसके बाद पार्टी ने नौतनवा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। आपको बता दें कि अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी सारा सिंह की हत्या का आरोप है वहीं इनके पिता अमरमणि चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में जेल में सजा काट रहे हैं।

बसपा से उम्मीदवार घोषित होने के बाद से मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला और सारा सिंह की मां इसका विरोध कर रही हैं, जिसको लेकर आज दोनों  लखनऊ में बीएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गयी हैं। हलांकि बाद में धरने पर बैठी मधुमिता की बहन और सारा सिंह की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Latest Videos

बसपा ने बनाया प्रत्याशी

कवियत्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने अमन को टिकट देने पर नाराजगी जाहिर की है। निधि ने कहा कि जब मायावती मुख्यमंत्री थीं, तब वे मधुमिता हत्याकांड में न्याय दिलवा रही थीं। लेकिन आज उसी आरोपी को अपनी पार्टी का टिकट दे रही हैं। ये कैसा न्याय है। मायावती से अपील है कि वे ऐसे अपराधियों को पार्टी से निकालें। अगर ऐसा नहीं होता है तो पूरे प्रदेश में ब्राह्मण और क्षत्रिय बसपा का विरोध करेंगे। बता दें कि 7 फरवरी को बसपा ने अमन मणि त्रिपाठी को महराजगंज जिले की नौतनवा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था।


संदिग्ध हालत में सारा सिंह की हुई थी मौत

दरअसल, 2017 के विधानसभा चुनाव में महाराजगंज के नौतनवा से निर्दलीय खड़े हुए बाहुबली नेता और पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमन मणि त्रिपाठी ने जीत दर्ज की थी। अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी सारा की हत्या का भी आरोप है और वह जेल में बंद है। 9 जुलाई 2015 को संदिग्ध हालत में सारा सिंह की मौत हो गई थी। तब वह अमनमणि त्रिपाठी के साथ कार पर सवार होकर लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही थीं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इसी मामले में जेल में रहते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अमनमणि ने जीत दर्ज की थी।

बता दें कि अमनमणि त्रिपाठी काफी विवादों से घिरे रहते हैं. उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने हमेशा से ही तमाम आरोपों से इनकार किया है. साथ ही अपनी विधानसभा में अमनमणि त्रिपाठी की अच्छी पकड़ बताई जाती है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special story: मोदी के गढ़ में उनके 'हनुमान' ने उतारी सेना, लोजपा भी यूपी के सभी सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे को HC ने दी जमानत, लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी थे आशीष मिश्रा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस