Inside Story:गोरखपुर की इस विधानसभा का जाना चुनावी हाल, युवक बोला- पहले मायावती का था लेकिन अब योगी का फैन

इससे पहले जब वो बसपा में थे, तभी इस गांव को शहर से जोड़ते हुए एक पुल का निर्माण करवाया। रस्ते की वजह से ये गांव पिछड़ा हुआ था। अब तो यहां के लोगों का भाग्य ही खुल गया है, यहां से अब फोर लेन भी जुड़ गया है। इसी तरह यहां के अधिकत्तर लोगों ने विधायक के नाम के साथ ही योगी पर अपनी मुहर लगाई।

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 1:49 PM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में की राजनीति में नेता दलबदल के साथ अक्सर ये कहते रहते हैं कि उनके साथ उनके समर्थक उनकी जनता भी उसे दल में साथ आई है कहीं-कहीं ये बात सिद्ध भी होती है।। वहीं सबसे बड़ा मुद्दा विकास को ही बनाया जाता है लेकिन अभी भी बहुत सी जगह जहां पर विकास तो हुआ है लेकिन फिर भी कई समस्या देखने को मिलती हैं। कोई सरकार से खुश होता है तो कोई विपक्ष से।। हर पार्टी अपने नाम के साथ एक वोट बैंक ले कर चलती है। एशियानेट  हिंदी लो।।गो के बीच बनी ही रहती है और लोगो से उनके विचार जानने की कोशिश करती है।। हमारी टीम गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंची वहां के लोगों से बात की तो लोग बीजेपी से खासा खुश दिखे उन्होंने कहा कि पहले मायावती का फैन था अब योगीजी का फैन हूं।

एक व्यक्ति ने बोला कि मैं पहले मायावती का फैन था, अब योगीजी का फैन हूं। जी हां ऐशियानेट की टीम से बात करते हुए कैंपियरगंज विधानसभा के एक व्यक्ति ने ये बात इसलिए कही, क्योंकि उसके गांव को शहर से जोड़ने वाला पुल बसपा के शासन में ही बना था। वहीं अब ये गांव फोर लेन से जुड़ गया इसलिए वो व्यक्ति योगीजी का फैन हो गया। यहां के लोगों ने बताया कि दो बार से विधायक बन रहे पूर्व सीएम स्व. वीर बहादुर सिंह के बेटे फतेह बहादुर सिंह ने बहुत काम करवाया है। इससे पहले जब वो बसपा में थे, तभी इस गांव को शहर से जोड़ते हुए एक पुल का निर्माण करवाया। रस्ते की वजह से ये गांव पिछड़ा हुआ था। अब तो यहां के लोगों का भाग्य ही खुल गया है, यहां से अब फोर लेन भी जुड़ गया है। इसी तरह यहां के अधिकत्तर लोगों ने विधायक के नाम के साथ ही योगी पर अपनी मुहर लगाई।

Latest Videos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर