उत्तराखंड चुनाव : बीजेपी के मेगा कैंपेन का आगाज, आज पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन, जेपी नड्डा जाएंगे डोर-टू-डोर

मंगलवार को उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत पार्टी के सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश पदाधिकारी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया और रैलियों को संबोधित किया।

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) में बीजेपी के मेगा प्रचार अभियान का आगाज हो गया है। दूसरे दिन आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक अजेंद्र अजय ने बताया कि सभी 14 सांगठनिक जिलों में कार्यकर्ता एलईडी और डिजिटल स्क्रीन पर पीएम को सुनेंगे। देहरादून (Dehradun) में सुभाष रोड स्थित एक होटल में पीएम मोदी के संबोधन के सुनने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। 

जेपी नड्डा जाएंगे डोर-टू-डोर
वहीं तीन फरवरी यानी बुधवार को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उत्तरकाशी और रामनगर में डोर-टू-डोर प्रचार करने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत पार्टी के सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश पदाधिकारी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया और रैलियों को संबोधित किया।

Latest Videos

PM के चार कार्यक्रम होंगे
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार कार्यक्रमों की अनुमति मिल गई है। जल्द प्रचार कार्यक्रमों की तारीख और स्थान तय हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी चुनाव प्रचार में टेली कांफ्रेंसिंग तकनीक का प्रयोग कर रही है। इसके माध्यम से पार्टी 80 लाख मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी। इस नई तकनीक के तहत हर विधानसभा में 10 हजार से 20 हजार मतदाताओं से संपर्क साधा जाएगा। उन्होंने कहा कि टेली कांफ्रेंसिंग तकनीक के माध्यम से एक कॉल से 50 से 90 हजार लोगों को तक अपना संदेश पहुंचाया जा सकता है। इस तकनीक में मतदाताओं के सवाल पूछने का भी विकल्प है।

कब है चुनाव
बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होने हैं। 10 मार्च को परिणाम आएंगे। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी समेत कई दल चुनावी मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : सियासी समर में प्रियंका गांधी की एंट्री, देहरादून में वर्चुअली जनसभा, जीत का देंगी मंत्र

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : सियासी गद्दी पाने हरीश रावत ने खेली कबड्डी, तो फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे CM धामी, देखें तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी