- Home
- National News
- उत्तराखंड चुनाव : सियासी गद्दी पाने हरीश रावत ने खेली कबड्डी, तो फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे CM धामी, देखें तस्वीरें
उत्तराखंड चुनाव : सियासी गद्दी पाने हरीश रावत ने खेली कबड्डी, तो फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे CM धामी, देखें तस्वीरें
देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) का प्रचार कुछ अलग ही ढंग से किया जा रहा है। युवाओं को लुभाने बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) सभी दांव आजमाते नजर आ रहे हैं। चुनावी दंगल में जीत की कामना लिए उतरे दिग्गज नेता खिलाड़ी बनकर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा उत्तराखंड की सियासी जमीन पर रविवार को उस वक्त देखने को मिला जब कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) कबड्डी में दो-दो हाथ करते दिखाई दिए तो दूसरी तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी बच्चों के साथ फुटबॉल का लुत्फ उठाते नजर आए। तस्वीरों में देखिए दोनों दिग्गज नेताओं का खेल प्रेम...

लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत भी रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के बिंदुखत्ता में युवाओं के बीच कबड्डी-कबड्डी करते नजर आए। रावत यहां कालिका मंदिर स्थित हरीश पंवार मैमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद रावत एक दांव खेलने के लिए खिलाड़ियों की ओर भी बढ़े, लेकिन जल्द ही पीछे हट गए। इस दौरान खूब तालियां भी बजी।
चुनावी समर में फुल फॉर्म में नजर आ रहे हरीश रावत ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि अभी भी वह राजनीति में बुजुर्ग नहीं हुए हैं, बल्कि राजनीति में युवाओं की तरह दमखम रखते हैं। इसी बहाने उन्होंने युवाओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील भी की।
इस दौरान रावत ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने 2002 में उत्तराखंड में जीतने के बाद 2004 में केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार बनाई थी, उसी तरह आज हम फिर उत्तराखंड जीतते हैं तो 2024 में पूरा देश जीतकर इतिहास रचेंगे। भाजपा वाले लालकुआं को मेरी मौत का कुआं कह रहे हैं। लेकिन मैं दावा करता हूं कि 2022 के साथ ही 2024 में भी प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ करने के लिए लालकुआं के कुंड से अमृत निकालूंगा।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं दौरे से देहरादून वापस लौटने पर एक नए ही रंग में नजर आए। देहरादून पहुंचने पर सीएम बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से उनका हालचाल पूछा और हौसला भी बढ़ाया। वहीं, फुटबॉल खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के साथ खूब सेल्फी भी ली।
उत्तराखंड में 18 से 40 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 40 लाख से अधिक है। कांग्रेस और भाजपा युवाओं को साधने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए दोनों दलों के नेता चुनाव मैदान से खेल मैदान तक दमखम दिखाने को उतर रहे हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री धामी युवाओं के बीच जाने से खुद को रोक नहीं पाए।