चुनावी मौसम में CM धामी और मिस्टर खिलाड़ी की मुलाकात, उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर होंगे अक्षय कुमार

Published : Feb 07, 2022, 11:08 AM ISTUpdated : Feb 07, 2022, 11:18 AM IST
चुनावी मौसम में CM धामी और मिस्टर खिलाड़ी की मुलाकात, उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर होंगे अक्षय कुमार

सार

मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी काम करेंगे। सीएम ने मिस्टर खिलाड़ी को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की।

देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) में चुनावी मौसम के बीच सुपर स्टार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) इन  दिनों मंसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच देहरादून जाकर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी पहनाई और उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी काम करेंगे। सीएम ने मिस्टर खिलाड़ी को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की।

पहले भी ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं मिस्टर खिलाड़ी
इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेस्डर बन चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें स्वच्छता अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल के छह महीने पूरे होने के मौके पर यह घोषणा की थी और अक्षय कुमार ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए थे।

इसे भी पढ़ें-रजा मुराद को निगम ने 24 घंटे पहले भोपाल स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया, मंत्री ने एक पल में हटाया

मंसूरी में शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार

बता दें कि अक्षय कुमार दून और मसूरी में निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रंजीत तिवारी डायरेक्टेड साउथ मूवि रतसासन के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं। ये शूटिंग 15 दिनों तक देहरादून और मसूरी में की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ फिल्म की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और प्रोड्यूसर वासु भगनानी भी पहुंचे हैं। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मसूरी में शूट किया जा रहा है और फिल्म की शूटिंग के लिए 200 लोगों की यूनिट पहुंची हुई है। इसी बीच सोमवार को वे सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री से मिले।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड राज्य के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

इसे भी पढ़ें-इतिहास रचने वाली इस बेटी को शिवराज सरकार ने बनाया ब्रांड एंबेसडर, पढ़िए संघर्ष और सफलता की कहानी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत