चुनावी मौसम में CM धामी और मिस्टर खिलाड़ी की मुलाकात, उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर होंगे अक्षय कुमार

मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी काम करेंगे। सीएम ने मिस्टर खिलाड़ी को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 5:38 AM IST / Updated: Feb 07 2022, 11:18 AM IST

देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) में चुनावी मौसम के बीच सुपर स्टार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) इन  दिनों मंसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच देहरादून जाकर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी पहनाई और उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी काम करेंगे। सीएम ने मिस्टर खिलाड़ी को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की।

पहले भी ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं मिस्टर खिलाड़ी
इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेस्डर बन चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें स्वच्छता अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल के छह महीने पूरे होने के मौके पर यह घोषणा की थी और अक्षय कुमार ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए थे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-रजा मुराद को निगम ने 24 घंटे पहले भोपाल स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया, मंत्री ने एक पल में हटाया

मंसूरी में शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार

बता दें कि अक्षय कुमार दून और मसूरी में निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रंजीत तिवारी डायरेक्टेड साउथ मूवि रतसासन के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं। ये शूटिंग 15 दिनों तक देहरादून और मसूरी में की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ फिल्म की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और प्रोड्यूसर वासु भगनानी भी पहुंचे हैं। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मसूरी में शूट किया जा रहा है और फिल्म की शूटिंग के लिए 200 लोगों की यूनिट पहुंची हुई है। इसी बीच सोमवार को वे सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री से मिले।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड राज्य के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

इसे भी पढ़ें-इतिहास रचने वाली इस बेटी को शिवराज सरकार ने बनाया ब्रांड एंबेसडर, पढ़िए संघर्ष और सफलता की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts