उत्तराखंड चुनाव : राहुल गांधी का दौरा आज, किच्छा और ज्वालापुर में करेंगे प्रचार, जानें क्या है चुनावी समीकरण

किच्छा के बाद राहुल गांधी करीब चार बजे हरिद्वार आएंगे। यहां वे जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। वर्चुअल संवाद करने के बाद राहुल गांधी साढ़े पांच बजे हरकी पैड़ी में गंगा आरती करेंगे।

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान को महज चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में सभी सियासी दलों ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बाद अब पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। राहुल किच्छा और ज्वालापुर में वर्चुअल सभाओं को संबोधित करेंगे। वह शनिवार सुबह 12.10 बजे ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा पहुंचेंगे। वहां मंडी में किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी हरिद्वार (Haridwar) में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे।

क्यों इतनी अहम है यह सीट
दरअसल, विधानसभा किच्छा के साथ ही आसपास की विधानसभा सीटों पर किसानों की संख्या अच्छी खासी है। यहां की सीटों पर किसानों का वर्चस्व होने के नाते यहां सियासी समीकरण भी बहुत मायने रखते हैं। इसी को देखते हुए राहुल का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। राहुल यहां किसानों से संवाद करेंगे और कांग्रेस (Congress) के लिए वोट मांगेंगे। राहुल की रैली से प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों के लोग भी जुड़ेंगे।

Latest Videos

यहां भी जाएंगे राहुल
किच्छा के बाद राहुल गांधी करीब चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वाया कार से हरिद्वार आएंगे। यहां वे जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।  वर्चुअल संवाद करने के बाद राहुल गांधी साढ़े पांच बजे हरकी पैड़ी में गंगा आरती करेंगे।

बुधवार को प्रियंका पहुंची थी देहरादून
बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान है। चुनाव प्रचार में कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि राज्य में अब दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है। बुधवार को प्रियंका गांधी ने देहरादून में चुनाव घोषणापत्र जारी करने के साथ ही वर्चुअल माध्यम से 70 विधानसभा क्षेत्रों में रैली को संबोधित किया था। अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा, प्रियंका गांधी बोलीं- हम प्रतिज्ञाएं निभाएंगे

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में प्रियंका गांधी ने फूंका चुनावी बिगुल, देवभूमि से जोड़ा नाता, बीजेपी पर प्रहार,बताया क्या है विजन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस